- Homepage
- ताजा समाचार
- न्यायालय में चल रहे किराएदारी विवाद के बाद भी नायब तहसीलदार पहुंच गए मकान खाली कराने
न्यायालय में चल रहे किराएदारी विवाद के बाद भी नायब तहसीलदार पहुंच गए मकान खाली कराने
न्यायालय में चल रहे किराएदारी विवाद के बाद भी नायब तहसीलदार पहुंच गए मकान खाली कराने
मड़ियाहूं( जौनपुर )स्थानीय नगर के काजी कोट मोहल्ले में स्थित एक किराएदार के यहां सोमवार को नायब तहसीलदार मड़ियाहूं मकान खाली कराने पहुंच गए ,जबकि मामला दीवानी न्यायालय में लंबित है।
बताया जाता है कि गोला बाजार निवासी शिव कुमार जायसवाल ने मड़ियाहूं मिर्जापुर मार्ग पर काजी कोट मोहल्ले में तीन कमरा किराए पर लेकर 2005 से गोदाम बना रखे हैं ।मकान मालिक संतोष कुमार पटेल द्वारा मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित किराएदार द्वारा जौनपुर न्यायालय में मुकदमा नंबर 7 / 2022 दाखिल किया गया जो विचाराधीन है ।जिस पर मकान मालिक के प्रार्थना पत्र पर तत्कालीन क्षेत्राधिकारी ने अपनी आंख्या में लिखा है कि किराएदार शिव कुमार जायसवाल द्वारा 2005 से तीन कमरा सटर लगा हुआ भाड़े पर लिया गया है ।जो विपक्षी संतोष कुमार को निर्धारित समय पर भाडा देता रहता है। मकान मालिक कमरा खाली करवाना चाहता है ।किराएदार द्वारा कमरा खाली करने से मना करते हुए माननीय न्यायालय में वाद दाखिल किया है ,जो विचाराधीन है ।क्षेत्राधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच विवाद को देखते हुए 1 अप्रैल को 107 /116 की कार्यवाही कर दोनों पक्षों को न्यायालय से अनुतोष प्राप्त करने की बात कही गई। जबकि सोमवार को नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह फोर्स के साथ उक्त मकान को खाली कराने पहुंच गए ।जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। नायब तहसीलदार द्वारा किराएदार को कमरा खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा है।