- Homepage
- ताजा समाचार
- ओवरलोड के कारण एक माह के भीतर 25 के वी का जला तीसरा ट्रांसफार्मर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल
ओवरलोड के कारण एक माह के भीतर 25 के वी का जला तीसरा ट्रांसफार्मर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल
शासन द्वारा 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने का मिला आश्वासन
बड़ेरी ( जौनपुर) बड़ेरी क्षेत्र के हरद्वारी गांव में ट्रांसफार्मर बार-बार जलने से ग्रामीणों में आक्रोश है बता दें कि अभी 15 अप्रैल को ट्रांसफार्मर जल गया था जो कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा ₹2000 लेकर 72 घंटे में लगाया गया था लेकिन 2 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर फिर जल गया जिसकी सूचना गांव वालों ने विभाग के निशुल्क नंबर 1912 पर दोबारा दर्ज करवाया कर्मचारियों द्वारा दूसरी बार ट्रांसफार्मर को फिर सुविधा शुल्क लेने के बाद 84 घंटे में लगाया गया जबकि मुख्यमंत्री द्वारा 24 घंटे में निशुल्क लगाने का आदेश है लेकिन कर्मचारियों को इस बात की जरा सी भी फिकर नहीं है अतः मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है अब लाकॅडाउन के चलते ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बेहद गर्मी चिलचिलाती धूप में रोजेदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब इसे संयोग कहें या ओवरलोड जो आज बीती रात को ट्रांसफार्मर फिर धू-धू कर तीसरी बार जल गया ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना माननीय विधायक जगदीश सोनकर को दिया गया तो विधायक जी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा