ताजा समाचार मड़ियाहूं

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवढ़िया में सेम्पलिंग के समय पहुचे डीएम

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवढ़िया में सेम्पलिंग के समय पहुचे डीएम।

नेवढ़िया बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार दोपहर को कोरोना सेम्पलिंग के समय डीएम दिनेश कुमार सिंह ने पहुचकर निरीक्षण किया।वही डीएम ने अपने सम्बोधन में अलग अलग प्रान्तों से आये प्रवासियों के साथ साथ आशा बहुओं सहित क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करते हुए अपील किया कि कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी को हल्के में लेने की भूल न करें,बताये गए नियमों का पालन करें और एक दूसरे से शोशल डिस्टेंसिग बना कर रखे मास्क का उपयोग करना बहुत ही आवश्यक है समय समय पर सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे,बहुत ही आवश्यक कार्य होने पर ही घर के बाहर निकले दुकान पर भी सामाजिक दूरी बना कर रखे।बुजुर्ग,बच्चे व ग्रसित बीमारी से जूझ रहे लोगों को इस समय बचने की जरूरत है वही डीएम ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से गरीब जनता के साथ खड़ी है अलग अलग तरीके से सरकार गरीबों की आर्थिक सहायता करने में लगी है तीन महीने तक मुफ्त में राशन,मुफ्त में उज्वला गैस वितरण,जनधन खाते में 500 की धन राशि,बाहर से आये सभी प्रवासियों के मुखिया को 1000 रुपये का सहयोग देने का कार्य हो रहा है अगर उसके बाद भी हम सभी अपने कर्तव्यों को नही समझेंगे तो बड़े दुख की बात है सबको इस महामारी में सरकार का सहयोग करना चाहिए।वही डीएम ने प्रधानों की तारीफ करते हुए गाँव में गरीबों की मदद करने के लिए कहा अगर किसी गरीब के यहाँ दुखद घटना घट जाती है और वह मजबूर है तो प्रधान अपने निधि से अंतिम संस्कार के लिए 5000 की मदद कर सकते है।वही सीएचसी रामनगर प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि जौनपर व सीएचसी रामनगर की संयुक्त टीम ने 80 लोगों का सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *