उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ न्यूज़ राष्ट्रीय

दबंगों की पिटाई में घायल प्रधानपति की इलाज के दौरान मौत

*दबंगों की पिटाई में घायल प्रधानपति की इलाज के दौरान मौत*

*रिपोर्टर अमित सिंह*

*घर के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया मना*

प्रतापगढ़ जेठवारा थाना क्षेत्र के सरायदेवराय (नंदा का पुरवा) गांव निवासी शिव पूजन पटेल (32) पुत्र हरिलाल पटेल अपने गांव से ही बारात प्रयागराज क्षेत्र के बहरिया के अभईपुर ग्राम सभा में गया था वही रात लगभग 11 बजे वापस अपने सगे भाई व गांव के ही एक व्यक्ति के साथ एक बाइक से तीन लोग वापस आ रहे थे की पहले से घात लगाए बदमाशो के हमला बोल दिया सौराव क्षेत्र के रईया चांदपुर गांव के पास आठ से नौ अज्ञात लोगों ने तीनों को घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया मारपीट में सागे दो भाई शिवपूजन,संजय व एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटे आई इतना ही नहीं हमलावर उसकी बाइक भी छीन ले गए वही खबर पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर बताकर चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया वही घर के परिजनों ने सोराव थाने में तहरीर दी वही रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान प्रधानपति शिवपूजन की मौत हो गई वही मृतक व्यक्ति की पत्नी रंजीता ग्राम प्रधान है जिसके दो छोटे बच्चे हैं लड़का (1) लड़की (3) साल की है परिजन मृतक का शव लेकर गांव पहुंचे वही सूचना पाकर मौके पर अपने दल बल के पहुंचे जेठवारा थाना प्रभारी विनय प्रभाकर सहनी वही घर के सदस्यों की मांग पर सीओ सदर पवन कुमार द्विवेदी व एसडीएम सौम्य मिश्रा ने मौके पर पहुंचे जहां घर के परिजनों ने मांग रखी कि छोटे बच्चों की देख रेख के लिए सहायता राशि पत्नी रंजीता के नाम जमीनी पट्टा व घर वालों को शस्त्र लाइसेंस की मांग की इसके बाद एसडीएम ने कुछ चीजों पर सांत्वना दी जिसके बाद घर के परिजन अंतिम संस्कार के लिए माने वही मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह (गुड्डन) व प्रधानप्रतिनिध दीपू सिंह के साथ कई ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिध मौजूद रहे मृतक के परिजनों ने बताया कि थाने में तहरीर देने के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया मृतक दो भाइयों में सबसे बडा था वही दूसरा भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *