ताजा समाचार

फीडर में गड़बड़ी, गुल रही बिजली

फीडर में गड़बड़ी, गुल रही बिजली

प्रतापगढ़
बाबागंज विद्युत उपकेंद्र में रविवार को फीडर में गड़बड़ी आ गई। इस वजह से मरम्मत होने तक करीब दो घंटे तक शहर का काफी हिस्सा प्रभावित हुआ। दिन में करीब एक बजे फीडर में तार जल गया। ऐसे में चौक, जेल रोड व स्टेशन रोड फीडर से बिजली की सप्लाई बंद हो गई। गर्मी व उमस से लोग परेशान हो गए। एसडीओ नगर अजीत सिंह यादव ने तकनीकी टीम बुलाकर काम शुरू कराया। मरम्मत के बाद करीब साढ़े तीन बजे बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी।

रोस्टर हो गया धड़ाम

अघोषित विद्युत कटौती को लेकर अजगरा क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति न होने के कारण घरेलू काम काज से लेकर व्यापारिक कार्य तक में परेशानी उठानी पड़ रही है। बिजली की समस्या को लेकर आक्रोशित क्षेत्र के अजीत प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, हरि प्रसाद तिवारी, राजाराम यादव, घनश्याम तिवारी, राज मोहन तिवारी आदि का कहना है कि गांव में सुबह से रात तक बिजली का आना जाना लगा रहता है। कहने को तो ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे की आपूर्ति है, लेकिन बिजली के न दिन के रोस्टर का पता चल पा रहा है और न ही रात के रोस्टर का। इस बारे में जेई प्रमोद यादव का कहना है कि रोस्टर के अनुसार सप्लाई दी ज रही है। लोकल फाल्ट को ठीक कराने के कारण कभी कभी शटडाउन लिया जाता है।

गौरा क्षेत्र में भी आपूर्ति का हाल बेहाल

गौरा गौरा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का हाल बेहाल है। बिजली कब आएगी कब जाएगी इसका कोई भरोसा नहीं है। मनमानी कटौती से उपभोक्ता हैरान हैं। इलाके में विद्युत आपूर्ति मुख्य रूप से गौरा, खाखापुर विद्युत उपकेंद्र द्वारा की जाती है। दोनों उपकेंद्र से गौरा इलाके के करीब 40 गांव जुड़े हैं। ग्रामीण इलाकों में रोस्टर कोई मायने नहीं रख रहा है। खासकर दोपहर बार रात में बिजली की कटौती लोगों को बेहाल कर रही है। बिजली विभाग के अधिकारी भी इस और कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। खास बात यह है कि जब ग्रामीणों को 16 घंटे भी इलाके में बिजली नहीं मिल रही है तो ऐसे में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा कैसे आगे चलकर कामयाब होगा। अवर अभियंता गौरा अभय यादव का कहना है कि रोस्टर के अनुसार जो भी बिजली मिल रही है, उसे उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। कटौती ऊपर से हो रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *