- Homepage
- ताजा समाचार
- बिजली बिल जमा करना हुआ आसान, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी करेंगी बिजली बिल जमा
बिजली बिल जमा करना हुआ आसान, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी करेंगी बिजली बिल जमा
बिजली बिल जमा करना हुआ आसान, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी करेंगी बिजली बिल जमा
रामपुर। रामपुर पावर हाउस पर बिजली बिल जमा कराने हेतु बिजली विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी बिजली बिल जमा किया गया। इस मौके पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारी श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि अब सभी बिजली के उपभोक्ताओं का बिल घर घर जाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी जमा किया जाएगा। उपभोक्ता अपना बिजली बिल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जमा करा सकते हैं, केवल वही राशि देना होगा जो बिल में अंकित होगा। उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, कहीं दूर न जाना पड़े इसके लिए सरकार द्वारा बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को खासतौर पर घर के बुजुर्ग और महिला लोगों को बिल जमा करने में बहुत ही सहूलियत मिलेगी। बिजली विभाग द्वारा इसके लिए स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को अलग से कमीशन दिया जाएगा। इससे जहाँ एक तरफ उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में सुविधा होगी वहीं दूसरी तरफ विभाग से मिलने वाले कमीशन से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आय में इजाफा होगा। इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार गुप्ता, केशियर महमूद आलम, लाइनमैन राजबहादुर यादव, टीजी2 जवाहर लाल, ब्लॉक मिशन मैनेजर अमरेंद्र कुमार, समर सिंह, मनीष कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।