- Homepage
- ताजा समाचार
- 2 साल पहले चोरी की गई बाइक का कटा चालान,युवक परेशान
2 साल पहले चोरी की गई बाइक का कटा चालान,युवक परेशान
कंधई/प्रतापगढ़
लगभग दो साल पहले बारात से चोरी हुई बाइक का कटा चालान तो युवक हुआ परेशान।
कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घोरकटा मजरे बोझी निवासी श्रवण कुमार पुत्र निर्भयलाल यादव की सुपर स्प्लेंडर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP- 72 AN 6797 है।13 नवम्बर 2019 को श्रवण के चाचा के घर के सामने दरवाजे से बाइक गायब हो गयी थी।श्रवण के चाचा श्री भुल्लन यादव के घर पर लड़की की शादी थी और बारात आयी थी।भीड़भाड़ होने के कारण श्रवण ने अपनी मोटरसाइकिल चाचा के घर के बाहर दरवाजे पे लाकर खड़ी कर दिया था।14 नवम्बर 2019 को सुबह 6 बजे श्रवण सोकर उठा तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है।श्रवण ने बाइक की खोजबीन शुरू की और काफी समय बीत गया लेकिन बाइक का कहीं दिखाई नहीं पड़ी।गाड़ी का इंजन नम्बर JA05ECG9F08817 है।गाड़ी का चेसिस नम्बर MBJA06EMGF03388 है।श्रवण ने 14 नवम्बर 2019 को कंधई थाने पर बाइक गायब होने की तहरीर दी थी।
लेकिन 19-08-2021 को जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह करीब 10:37 मिनट पर युवक के बाइक नम्बर पर 1000 का चालान काटा गया है।चालान कटने का मैसेज जब युवक के नम्बर पर आया तो युवक परेशान हो गया।चालान फोटो में साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है कि जिस बाइक पर युवक बैठे हैं वह स्प्लेंडर प्लस बाइक है जबकि युवक की खोई हुई बाइक सुपर स्प्लेंडर थी।