ताजा समाचार मड़ियाहूं

बिजली बिल जमा कराने हेतु कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण मड़ियाहूँ —

बिजली बिल जमा कराने हेतु कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण

मड़ियाहूँ ———–

स्थानीय तहसील सभागार मड़ियाहूँ में बिजली बिल जमा कराने हेतु बरसठी, रामनगर, मरियाहूँ और रामपुर ब्लॉक के सभी कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर उपस्थित अधिशाषी अभियंता श्री मनोज कुमार सिंह और उपखण्ड अधिकारी श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि अब सभी बिजली के उपभोक्ता अपने नजदीकी राशन वितरण केंद्रों यानी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर अपना बिजली बिल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जमा करा सकते हैं, केवल वही राशि देना होगा जो बिल में अंकित होगा। उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, कहीं दूर न जाना पड़े इसके लिए सरकार द्वारा बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को खासतौर पर घर के बुजुर्ग और महिला लोगों को बिल जमा करने में बहुत ही सहूलियत मिलेगी। बिजली विभाग द्वारा इसके लिए कोटेदार को अलग से कमीशन दिया जाएगा। इससे जहाँ एक तरफ उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में सुविधा होगी वहीं दूसरी तरफ विभाग से मिलने वाले कमीशन से कोटेदारों के आय में इजाफा होगा। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता द्वितीय श्री मनोज कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार गुप्ता, मड़ियाहूँ सप्लाई इंस्पेक्टर दिनेश पथिक, ब्लॉक इंजीनियर प्रदीप, सुरेंद्र, नरेंद्र और ऋषिकेश आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *