ताजा समाचार मड़ियाहूं

विघुत विभाग की लापरवाही से गयी किसोर की जान उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्रा के हस्तक्षेप पर खतम हुआ चक्का जाम

[one_third]Uविघुत विभाग की लापरवाही से गयी किसोर की जान
उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्रा के हस्तक्षेप पर खतम हुआ चक्का जाम

मड़ियाहू विधुत विभाग की लापरवाही के चलते कोतवाली क्षेत्र के सीर गांव के तिराहे पर हाईटेंशन तार दो महीने से गिरे होने के बाद बुधवार की सुबह अचानक विद्युत सप्लाई चालू कर देने से एक किशोर चिपक कर झुलस गया ग्रामीणों ने सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराएं तब जाकर किशोर तार से छुटा। गम्भीर हालत में झुलसे किशोर को लेकर ग्रामीण अस्पताल भागे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही नाराज ग्रामीणों ने लुम्बनी दुद्धी राज मार्ग जाम कर दिया।
बताया जाता है कि मड़ियाहू्ँ पावर हाउस से लेकर सरौना तक जाने वाली 11हजार का हाईटेंशन तार पिछले 2 महीने से आंधी तूफान के चलते गिर गया था जिसे विद्युत विभाग ने पोल के नीचे से काट कर अलग कर दिया शेष तार पोल से नीचे लटकता छोड़ दिया आशंका व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार की रात विद्युत पावर हाउस मड़ियाहूँ से उसमे सप्लाई चालू कर दिया गया बुधवार की सुबह अमन बहादुर सोनकर पुत्र साहब लाल सोनकर उम्र 14 वर्ष घर से निकलकर शौच के लिए बसुही नदी के किनारे जा रहा था कि किसी तरह पोल से लटकते हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से उसमें चिपक कर गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण रविन्द्र तिवारी ने तत्काल फोनकर विद्युत सप्लाई बंद कराया और उसे इलाज के लिए उठाकर मड़ियाहूं ले गए जहां उसकी मौत हो गई । मौत का समाचार पाकर ग्रामीण विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोशित होकर लुम्बनी दुद्धी राज मार्ग जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ ट्रकों एवं अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।बरसात के बावजूद भी सड़क पर ग्रामीण डटे रहे। घर पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पाते ही सर्किल के थानों की पुलिस ,सी ओ , कोतवाल व उपजिलाधिकारी कौश्लेश मिश्र पहुंच कर लगभग दो घंटे ग्रामीणों को समझाने के बाद आश्वाशन दिया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि व प्रधान को जमीन पट्टा करने का निर्देश दिया। आश्वासन के बाद लोग जाम को समाप्त किए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *