- Homepage
- ताजा समाचार
- कैदी की तेरहवीं में पुलिस और पीएसी की हुई तैनाती
कैदी की तेरहवीं में पुलिस और पीएसी की हुई तैनाती
*रिपोर्ट शैलेन्द्र प्रताप सिंह*
संग्रामगढ़/प्रतापगढ़
एक कैदी की तेरहवीं में बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौकस रहा। चार थानों की पुलिस सुरक्षा के बीच गुरुवार रात कैदी की तेरहवीं सम्पन्न हुई तो लोगो ने राहत की सांस ली।संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के दिनऊका पुरवा नौढ़िया गांव निवासी बुधई सरोज जेल में बंद था। जेल में 6 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी। उसका शव घर पहुंचने पर परिजनों संग ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया था। गुरुवार को मृत कैदी बुधई की तेरहवीं थी। शांतिभोज में किसी तरह के बवाल की आशंका को लेकर पुलिस पहले से सतर्क हो गई। सीओ जगमोहन ने चार थाने की पुलिस और पीएएसी का इंतजाम करा लिया। उदयपुर, सांगीपुर, लालगंज, संग्रामगढ़ थाने की पुलिस के साथ ही एक बटालियन पीएसी के जवान शांतिभोज में लगाए गए थे। देर रात सकुशल तेरहवीं संस्कार सम्पन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। एहतियातन पीएसी को अभी भी गांव में तैनात किया गया है।