- Homepage
- ताजा समाचार
- परीक्षार्थियों के लिए जनपद से चलेंगी 54 स्पेशल बसें
परीक्षार्थियों के लिए जनपद से चलेंगी 54 स्पेशल बसें
*रिपोर्ट शैलेन्द्र प्रताप सिंह*
प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम 54 स्पेशल बसें चलाएगा। मंगलवार को होने वाली परीक्षा के लिए सोमवार सुबह से रोडवेज की स्पेशल बसों का संचालन शुरू होगा।मंगलवार को होने वाली अर्हता परीक्षा के लिए बेल्हा के 18 हजार परीक्षार्थियों के सेंटर प्रयागराज में है जबकि 13 हजार परीक्षार्थियों के केंद्र लखनऊ में हैं। जिले के परीक्षार्थियों को लखनऊ व प्रयागराज पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए सोमवार सुबह से 27 स्पेशल बसें प्रयागराज व 27 स्पेशल बसें लखनऊ के लिए चलाई जाएंगी। प्रयास है कि एक भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित न होने पाए। इसके लिए बस चालक व कंडक्टरों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद सभी परीक्षार्थियों को वापस लाने तक स्पेशल बसों का संचालन जारी रहेगा।