- Homepage
- ताजा समाचार
- पुत्री के जन्म होने पर पिता ने हॉस्पिटल में सभी में बाटे मिठाई। खुशी का यह आलम की बीएमडब्लू कार भाड़े पर मंगा कर रवाना हुए घर
पुत्री के जन्म होने पर पिता ने हॉस्पिटल में सभी में बाटे मिठाई। खुशी का यह आलम की बीएमडब्लू कार भाड़े पर मंगा कर रवाना हुए घर
पुत्री के जन्म होने पर पिता ने हॉस्पिटल में सभी में बाटे मिठाई।
खुशी का यह आलम की बीएमडब्लू कार भाड़े पर मंगा कर रवाना हुए घर।
भदोही।बेटी बचाओ बेटी पढाओं के नारो को एक पिता ने आत्मसात करते हुए पुत्री के जन्म पर जोरदार जश्न मना कर समाज को अच्छा संदेश दिया है।चौरी रोड स्थित आकाश दीप हॉस्पिटल में 14 सितंबर को एक पुत्री ने जन्म लिया तो पुत्री के पिता ने हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीज व स्टाफ को मिठाई खिलाई।बुधवार चिकित्सक द्वारा डिसचार्ज करने पर वाराणसी से किराए पर बी एम डब्लू कार से घर को रवाना हुए।परिवार जनो का कहना था कि बेटी तो घर की लक्ष्मी होती है।खास यह की पहले संतान के रुप में पुत्री ने जन्म लिया है।दिल बहुत प्रसन्न है।गांव पित्तुपुर केराकत के मूल निवासी मुकेश शर्मा व उनकी पत्नी ज्योति शर्मा ने पुत्री का नाम तृषा रखा है।आज सभी पुत्री को लेकर उसके ननिहालपोखरा विजयगिर रामपुर रवाना हुए।उस दौरान हॉस्पिटल में उपस्थित लोग ताली बजा कर स्वागत किया।आकाश दीप हॉस्पिटल के निदेशक डा.अश्वनी मौर्य ने बताया कि पुत्री के जन्म के बाद अभिभावक काफी खुश थे।हमे भी अच्छा लगा।निश्चित तौर पर बेटी घर की लक्ष्मी होती है।और आज समाज के साथ कधे से कंधा मिला कर चल रही है।हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।बेटी हो या बेटा फर्क नही करना चाहिए।