ताजा समाचार

मुखबिर के सटीक सूचना पर गौ मांस विक्रेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता  प्रदीप मौर्य की रिपोर्ट

वाछिंत/ वारंटी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह* द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में दिनांक 21.09.21 को SI (UT) योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह ईगल मोबाईल हे0का0 अनिरुद्व यादव व का0 विनय प्रसाद के द्वारा मु0नं0 44/17 धारा 128 जा0फौ0 व मुकदमा नं0 626/2015 अन्तर्गत धारा 125 द0प्र0सं0 से सम्बन्धित 01 नफर वारंटी मुखराम मौर्य पुत्र त्रिवेणी मौर्य साकिन कोलहटा कमाल हूसेपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को उसके घर से समय करीब 07.25 बजे सुबह गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

*पंजीकृत अभियोग*-

मु0नं0 44/17 धारा 128 जा0फौ0 व मुकदमा नं0 626/2015 अन्तर्गत धारा 125 द0प्र0सं0

*गिरफ्तार अभियुक्त* –

अभियुक्त मुखराम मौर्य पुत्र त्रिवेणी मौर्य साकिन कोलहटा कमाल हूसेपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-

SHO गजानन्द चौबे के नेतृत्व मेंSI (UT) योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह हे0का0 अनिरुद्व यादव व का0 विनय प्रसाद

*थाना बिलरियागंज*

 *46 किलो0 500 ग्राम गोमांस बरामद*

*पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 राकेश चन्द्र त्रिपाठी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ आज दिनांक 21.09.2021 को मय फोर्स के जैगहा बाजार में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम शेखूपुर में मो0 फहद के हाते में कुछ लोग मिलकर गोमाँस काटकर बेच रहे हैं सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम मुखबिर के जैगहा से प्रस्थान कर शेखूपुर पहुँची शेखूपुर गाँव के फहद के हाता के करीब पहुँचे कि मुखबिर इशारा कर हट बढ गया पुलिस टीम हिकमत अमली से फहद के हाता के पास पहुँची कि पुलिस टीम को आता देखकर मौके से 1. फहद पुत्रबदरूद्दीन, 2. मिस्टर पुत्रसमसुद्दीन, 3 सौकत पुत्रइम्तियाज 4. अलकमर पुत्र मो0 सफीक निवासी गण शेखूपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ तथा दो व्यक्ति और नाम पता अज्ञात मौके से भागने लगे पुलिस टीम द्वारा काफी पीछा किया गया किन्तु वह सभी भागने में सफल रहे। भागने वाले उपरोक्त लोगो को बीट के आरक्षियों ने पहचाना और नाम पता उपरोक्त बताया, फहद के हाते के अन्दर पहुँचे तो वहाँ पर एक प्लास्टिक के चट्टे पर भारी माँत्रा में ताजा कटा हुआ गोमांश खुन लगा हुआ एक अदद चापड़ मिला, तराजू बाट मंगवाकर वजन करवाया गया तो कुल 46 किलोग्राम 500 ग्राम गोमांस पाया गया। यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/5/8 गोवध निवारण ACT. का अपराध हैं बरामद माल समय करीब 06.10 बजे कब्जा पुलिस में नियमानुसार लिया गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।

*पंजीकृत अभियोग*-

मु0अ0सं0 162/2021 धारा 3/5/8गोवध निवारण अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम 1. फहद पुत्रबदरूद्दीन, 2. मिस्टर पुत्रसमसुद्दीन, 3 सौकत पुत्रइम्तियाज 4. अलकमर पुत्रमो0 सफीक निवासी गण शेखूपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ तथा दो व्यक्ति और नाम पता अज्ञात ।

*बरामदगी*-

बरामदगी 46 किलो0 500 ग्राम गोमाँस

*बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः*-

1. उ0नि0 राकेश चन्द्र त्रिपाठी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

2. उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

3. हे0का0 शकील अहमद थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

4. का0 प्रमोद कुमार यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

5. का0 राकेश तिवारी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

6. का0 अनिल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

*नोट-जनपद आजमगढ़ के समस्त थाना द्वारा शान्ति व्यवस्था हेतु कुल 22 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है।*

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *