- Homepage
- ताजा समाचार
- बीच सड़क पर दो घण्टे तक टूरिस्ट बस को रोक रखा
बीच सड़क पर दो घण्टे तक टूरिस्ट बस को रोक रखा
बीच सड़क पर दो घण्टे तक टूरिस्ट बस को रोक रखा
लालगंज/प्रतापगढ़
बिना परमिट दिल्ली से सवारी लेकर फतनपुर रानीगंज आ रही टूरिस्ट बस लालगंज में पीटीओ ने रोक ली। बकाया रोड टैक्स व परमिट नहीं मिलने पर वह बस कब्जे में लेकर पुलिस लाइन आ रहे थे। अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचते ही बस मालिक ने जीपीएस से बस का इंजन लॉक कर दिया। इससे बीच सड़क दो घंटे तक बस खड़ी रही। आखिरकार थक कर पीटीओ अपनी टीम लेकर चले गए।
फतनपुर से दिल्ली जाने वाली मुस्कान ट्रेवेल्स की बस सवारी लेकर शुक्रवार सुबह फतनपुर आ रही थी। करीब नौ बजे लालगंज पहुंचते ही पीटीओ दिनेश शर्मा ने उसे रोक लिया। जांच में उक्त बस का एक वर्ष का रोड टैक्स बकाया मिला और परमिट भी फेल रहा। इस पर उन्होंने चालक को बस सहित पुलिस लाइन चलने का निर्देश दिया। बस चालक के पीछे पीटीओ भी अपनी टीम के साथ चल रहे थे। चालक जैसे ही बस लेकर अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचा, बीच सड़क उसका इंजन बंद हो गया और लाख प्रयास के बाद भी स्टार्ट नहीं हो रहा था। आखिरकार पीटीओ ने उक्त बस का चालान काटा और टीम के साथ वापस लौट गए। इसके कुछ देर बाद ही बस स्टार्ट हो गई और चालक उसे लेकर रवाना हो गया।