ताजा समाचार

दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर चले लाठी डंडे,तीन घायल

*रिपोर्ट शैलेन्द्र प्रताप सिंह*
कंधई/प्रतापगढ़
आज दोपहर में बर्तन साफ कर रही महिला से युवक की हुई कहासुनी।बर्तन साफ करते समयमोटर साइकिल से जा रहे युवक की बातों के चलते हुआ विवाद।
मामला कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमजीतपुर खूझी का है।शिव कुमार गौतम की पत्नी लीलावती दोपहर करीब 2 बजे के लगभग हर के सामने बर्तन की सफाई कर रही थी।लीलावती के बगल में ही एक कुत्ता भी बैठा हुआ था।तभी वही से मोटरसाइकिल से गुजर रहे सुभाषचन्द्र गौतम रामदेव,नीरज कुमार गौतम पुत्र हरिश्चन्द्र जैसे कुत्ते को बचाने के चक्कर में गाड़ी सहित अनियंत्रित हो गए।जिससे मौके पर मौजूद लीलावती ने कहा कि भैया गाड़ी देखकर चलाओ अभी हमारे ऊपर चढ़ जाती तो।दोनों पक्षों में कुछ साल पहले से ही किसी बात को लेकर मनमुटाव भी चल रहा है जिसमें दोनों पक्षों का एक दूसरे से खाब-दान भी छूट गया है।पहले से ही खुन्नस खाये विपक्षियों को आज बैठे बिठाये लड़ाई झगड़े का मुद्दा भी मिल गया।जिसको लेकर प्रार्थी के घर पर सुभाषचन्द्र गौतम पुत्र रामदेव, धीरज कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र,नीलम देवी पत्नी सुभाषचंद्र,सलोनी पुत्री सुभाषचंद्र,हरिश्चंद्र गौतम पुत्र रामदेव,नीरज कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र ,सुरेश गौतम पुत्र बल्लू राम,रीना देवी पत्नी सुरेश कुमार,करन गौतम पुत्र सुरेश गौतम,आशा देवी पत्नी हरिश्चंद्र,अंतेश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र आदि आज 2 बजे दोपहर को मेरे घर पर गाली गलौच करते हुए लाठी-डंडे,ईंट,पत्थर और धारदार हथियार कुल्हाड़ी, गड़ासे और गहदाले से हमला कर दिए और जिसमें शिवकुमार गौतम पुत्र कालीचरण,विमला देवी पत्नी अज्ञात,लीलावती पत्नी शिवकुमार,जानकी देवी पत्नी कालीचरन,रीनू पत्नी राहुल,रूबी पुत्री शिवकुमार आदि लोग इस हमले में घायल हुए हैं।हल्ला-गुहार मचाने पर बीचबचाव के चलते मामला शांत हुआ।पीड़ित परिवार घायल अवस्था में कंधई थाने पहुंचकर सम्बन्धित लोगों के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की और घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजने का आग्रह किया लेकिन कंधई एसओ पीड़ितों को फटकार लगाते हुए भगा दिया और कहा कि कल आना मेडिकल कराया जाएगा।उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *