- Homepage
- ताजा समाचार
- माननीय मुख्यमंत्री के गोंद लिए ग्रामसभा में निर्मित सामुदायिक शौचालय एवं स्नानागार गृह बयां कर रहा अपनी दास्तां
माननीय मुख्यमंत्री के गोंद लिए ग्रामसभा में निर्मित सामुदायिक शौचालय एवं स्नानागार गृह बयां कर रहा अपनी दास्तां
रिपोर्ट शैलेन्द्र प्रताप सिंह
कंधई/प्रतापगढ़
सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के आगमन के दौरान जनपद प्रतापगढ़ के कंधई मधुपर ग्रामासभा को गोंद लिया गया था।उस समय विकास की बातों को लेकर बड़ी बड़ी बातें हुई थीं।इसी के चलते माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस गांव को गोंद भी लिया था जो जनपद की सबसे प्रतिष्ठित गांव की श्रेणी में आ गया।लेकिन आज इस गांव में विकास के नाम पर जिस प्रकार से सिर्फ और सिर्फ छलावा किया गया है उससे यहीं लगता है कि सिर्फ बातों एवं कागजों तक ही सारे वादे हवा हवाई बनकर रह गए।कंधई मधुपर ग्रामासभा का आलम यह है कि यहां की जनता सिर्फ मूकदर्शक बनकर रह गयी है।
इसी श्रेणी में कंधई हनुमानगंज बाज़ार का मामला है।जहां पर प्राथमिक विद्यालय कंधई मधुपुर के ठीक सामने बाजारवासियों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है जिससे कूड़े के ढेर के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे, आसपास की बस्तियों और बाजारवासियों को दुर्गन्ध झेलने को मजबूर कर रखा है।
दूसरी तरफ कंधई मधुपर ग्रामसभा के दीवान का पुरवा गांव में बने आंगनबाड़ी भवन में घोटाले का मामला सामने आ रहा है।
फिर सबसे महत्वपूर्ण योजना में शामिल सामुदायिक शौचालय एवं स्नानागार गृह का मामला सामने आया है।जहां पर लगभग छः महीने पहले निर्मित भवन में शीलन का उतरना,दीवालों में दरारें पड़ना,बाहर की तरफ दीवाल से सटे फर्श का खुलेआम टूटना यह दर्शाता है कि इस सबसे हाई प्रोफाइल ग्रामासभा का क्या हाल है।