- Homepage
- ताजा समाचार
- मडियाहूँ स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खंड रामनगर स्थित ग्राम बराई कला मेंआज जौनपुर पौधशाला का 17 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।मुख्य अतिथि विधायक डा.लीना तिवारी ने इस पौधशाला में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया
मडियाहूँ स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खंड रामनगर स्थित ग्राम बराई कला मेंआज जौनपुर पौधशाला का 17 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।मुख्य अतिथि विधायक डा.लीना तिवारी ने इस पौधशाला में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया
अफ्फान हाशमी
प्रभारी मडियाहूं
मडियाहूँ स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खंड रामनगर स्थित ग्राम बराई कला मेंआज जौनपुर पौधशाला का 17 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।मुख्य अतिथि विधायक डा.लीना तिवारी ने इस पौधशाला में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।विधायक ने पौधशाला की तरफ से मुख्यमंत्री फल उघान योजना में सैकड़ों किसानों को निःशुल्क फलदार पौधे वितरित किया।विधायक ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहां की जो किसान भाई पौधों को ले जा रहे है उन्हे जरूर लगायें और उसकी देख रेख करें।प्रधान संघ अध्यक्ष विकास खंड रामनगर ने अपने सम्बोधन मे कहां की वृक्षों को न काटे उनको सजोये क्यो की मानव जिवन के लिये वृक्षों का होना अति आवश्यक है। उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्रा ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहां की वृक्षारोपण अधिक से अधिक करे वृक्ष से ही प्रयावरण को स्वक्ष रहता है।कार्यक्रम के संयोजक फुजैल अहद खां ने मुख्य अतिथि वाये हुए अधिकारी व क्षेत्र के किसानों व आये हुए आगुन्तको का तहेदिल से सुक्रिया अदा किया।इस अवसर पर इरफान कुरैशी, जिलाजीत पांडेय, कौशल पांडेय, राना यादव, लुकमान खां, राधाकृष्ण शर्मा, पौधशाला के समस्त कर्मचारी व सैकडों की संख्या में किसान व ग्रामीण रहे।