ताजा समाचार

रोड़ बना तालाब पैदल चलना भी हुआ मुश्किल आये दिन लोग होते हैं गिरकर चोटिल

*रोड़ बना तालाब पैदल चलना भी हुआ मुश्किल आये दिन लोग होते हैं गिरकर चोटिल*

*रिपोर्टर अमित सिंह*

प्रतापगढ़ मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के वैशपुर मान्धाता से होते हुए वैशपुर,सोभीपुर, हैंसी जयचंद, धरमपुर,ढे़मा,तरौल होते हुए माऊआईमा प्रयागराज जाने वाली ये रोड़ बने लगभग पन्द्रह साल हो गई बनने के बाद से रोड़ कुछ जगह रिपेयर हुए बाकी वैसे रही। आज यह हाल है कि रोड़ पर जगह जगह एक दो फिट के गड्ढे हो गए हैं जहां नालियों के पानी जाने से गड्ढे भरे रहते है आये दिन आने जाने वाले राहगीर इस गड्ढे में गिर कर चोटिल हो जाते इस नेता व विधायक की नजर जनता में है आक्रोश। क्षेत्र के लोग कहते चुनाव के वक्त नेता करते हैं बड़े बड़े वादे चुनाव जीत जाने के वाद नहीं आती है जनता की याद। सरकार की गड्ढा मुक्त की रणनीति है फेल वहीं सोभीपुर प्रधानपति मो इरसाद ने बताया कि यह रोड़ बने लगभग पन्द्रह साल हो तब से दूबारा ये सड़क रिपेयर भी नहीं हुई इस सड़क को लेकर काई बार पी डब्लू डी के आधिकारी व नेताओ से रिपेयर की मांग की गई फिर भी नहीं बनी हैंसी जयचंद प्रधान मो अन्सार ने बताया कि ये विधायक डा आर के वर्मा थे। तभी से सबको बता जा रहा है इस रोड़ का टेन्डर हो गया है मगर आज तक नहीं लगा इस रोड पर काम इस रोड को बनाने की मांग अफसार अहमद, अमृत लाल, कमलेश कुमार,सबीहुद्दीन,सादिक अली,मो गयास,मो आमिर हम्ज़ा, अनिल कुमार,राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार,इसरार अहमद,मो हलीम, आदि लोगों ने रोड़ बनने के लिए काई बार आवाज उठाई मगर सड़क बनी नहीं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *