ताजा समाचार मड़ियाहूं

जो भी हमसे सम्भव हो सकेगा हम अपने विधानसभा क्षेत्र वासीयों के लिए करेंगे :डॉ लीना तिवारी

मडियाहूँ स्थानीय विधानसभा 370 की विधायक लीना तिवारी ने नोबल कोरोना महामारी मे लगे लाँगडाउन के दूसरे चरण में गरीबों, मजबूरों, असहायों को अपने आवास खैरुद्दीन गंज से 200 लोगों को बाँटा राशन, व खाने पीने भरा पैकेट इन पैकेटों मे आंटा, चावल,दाल, तेल, नमक ,चाय पत्ती, चीनी, बिस्किट, आदि। विधायक द्वारा सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र मे नोबल कोरोना वाईरस से बचाव के लिए प्रचार गाड़ी को हरी झंडी देखा कर रवाना किया गया था जो पूरे विधानसभा मे महीनों नागरिकों को बचाव के लिए जागरूक करती रही।इनके द्वारा एक बार इग्गारह लाख रुपये का चेक सेनेटाइजर, मास्क, के लिये दुबारा एक करोड़ और अपने दो माह का बेतन सरकार के राहत आपदा कोष में दीया गया। इस आपदाकाल की घडी में ये लगातार गरीबों की मदद के लिये राशन का पैकेट अपने विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांवों मे वितरण कर रही हैं।
विधायक से बात करने पर उन्होंने कहा इस संकट की घडी में जो भी हमसे सम्भव हो सकेगा हम अपने विधानसभा क्षेत्र वासीयों के लिए करेंगे कीसी भी गरीब को भुखा नहीं सोने देंगे।ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है की यह महामारी हमारे देश ही नहीं पूरे विश्व से शिघ्र अति शिघ्रय मिट जाये समाप्त हो जाय।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *