व्यापार

केवाईसी अपडेट न होने की वजह से सरकार द्वारा भेजे गये धन का लाभ लेना लोगों को पड रहा भारी।

मडियाहूँ लाइव संवाद नोबल कोरोना महामारी के मद्देनजर केन्द्र व राज्य सरकार ने पूरे देश मे लाँगडाउन दो चरणों मे घोषित किया है दूसरे चरण के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मजदूरों असहायों गरीबों के खाते में अनेक योजनाओं के पैसे सीधे भेज रही है।वहीं वर्षो से खाते मे लेनदेन न होने की वजह से खाता बन्द हो गया है। जिससे सरकार द्वारा जरुरत मंदो के आर्थिक मदद करने की मंशा पर पानी फिर रहा है।हालांकि महिलाओं के खाते में आरहे कोविंड 19कि सहायता राशि तो निकल जा रही है लेकिन अन्य राशि निकलने पर ब्रेक लग रहा हैं।यूनियन बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक, काशी संयुक्त गोमती ग्रामीण बैंक अन्य बैंकों में गांव गांव से लोग सुबह से धूप मे लाईन लगाये खडे रहते है।अधिकारियों कि गाडीयां आते जाते लाईन मे लगे लोगों को देखते रहते है।कोरोना सहायता, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना,विकलांग पेंशन सहित समस्त योजनाओं के पैसे खाते मे आ चुके है।लेकिन केवाईसी अपडेट न होने की वजह से सरकार द्वारा भेजे गये धन का लाभ लेना लोगों को पड रहा भारी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *