- Homepage
- ताजा समाचार
- वाराणसी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों कोनिया, सरैंया, शैलपुत्री क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
वाराणसी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों कोनिया, सरैंया, शैलपुत्री क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
वाराणसी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों कोनिया, सरैंया, शैलपुत्री क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों गलियों में मिट्टी, सिल्ट, मलहा एवं कूड़े की सफाई कराये जाने के बाद वहां सैनिटाइजेशन, ब्लीचिंग पाउडर, चूने का छिड़काव एवं पूरे क्षेत्रों में फॉगिंग कराए जाने के निर्देश दिया। वहीं कार्य में लापरवाही पर सफाई निरीक्षक पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कोनिया क्षेत्र मे कोनिया घाट के पास हो रहे सीवर ओवर फ्लो की समस्या के तत्काल निदान कराये जाने के निर्देश कार्यवाही-महाप्रबंधक, जलकल को दिया। क्षेत्र में सिल्ट, मिट्टी एवं मलवा का तत्काल साफ- सफाई कराये जाने के बाद सैनिटाइजेशन ब्लीचिंग पाउडर, चूने एवं दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए।
1
वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में जलस्तर लगातार तेजी से घट रहा है ऐसे स्थिति में मौके पर अनुपस्थित सफाई निरीक्षक, पंकज श्रीवास्तव अपने क्षेत्र की सफाई कार्यों को अपनी उपस्थिति पर्यवेक्षण में समय से अपने क्षेत्र में उपस्थित न होने के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा नगरीय सीमा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सांध्य कालीन विशेष रुप से फागिंग कराए जाने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय माननीय पार्षद शिव प्रकाश मौर्य, जोनल अधिकारी-आदमपुर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबंधक-जलकल, अधिशासी अभियंता-श्री लोकेश जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।