मड़ियाहूं

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम के बाहर लगाए गए उद्घाटन सिलापट्ट में हेरा फेरी

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम के बाहर लगाए गए उद्घाटन सिलापट्ट में हेरा फेरी

—- पढीये गोरख धंधा

मडियाहूँ
नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है जिसका कंट्रोल रूम कोतवाली के ठीक बगल में शौचालय के ऊपर स्थित है इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन सांसद बीपी सरोज व जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश सिंह के कर कमलों द्वारा 18 फरवरी 2020 समय 12:00 बजे के आसपास किया गया था जिसका सिलापट्ट कंट्रोल रूम के बाहर लगा हुआ था विगत दिनों पूर्व इस शिलापट्ट को हटाकर नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना ने अपने द्वारा उदघाटन करने का सिलापट्ट लगा दिया जब यही नगर पंचायत अध्यक्ष को करना था तो सांसद व जिलाधिकारी से उदघाटन कराने का क्या औचित्य था सोचने का विषय है यही उद्घाटन और शिलापट्ट नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा कराए गए कार्यों की कलाई खोल रही है ऐसा महसूस होता है कि जगह-जगह जितने भी विकास कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कराये जा रहे हैं उनमें नगर पंचायत अध्यक्ष किसी भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी से उदघाटन न करायें क्योकीं उनके नाम के शिलापट्ट की कोई गारंटी नही कब उदघाटन करता के शिलापट्ट पर लिखे नाम शिलापट्ट से गायब हो जाय उनकी जगह अध्यक्ष का नाम आ जाये लगता हैं अब तो कोई भी नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यो का उदघाटन जनप्रतिनिधि व अधिकारी उदघाटन करने से पहले खुद सोच ले कि इस नगर पंचायत द्वारा लगाए गए उनके नाम के शिलापट्ट उदघाटन तक ही रहेंगे अथवा आगे आने वाले समय तक यह तो वही हुआ कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और यह है गोरखधंधा नगर पंचायत अध्यक्ष मडियाहूँ का है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *