ताजा समाचार मड़ियाहूं

नगरपंचायत अध्यक्ष रुकसाना व उनके पति कमाल फारुकी द्वारा नगर पंचायत के सीसीटीवी कैमरे में कैद सांसद बी.पी. सरोज के गनर व कोतवाली पुलिस से हाथापाई की घटना को आम जनमानस में वायरल करा कर सांसद के छवि को धुमिल करने की कोशिश

नगरपंचायत अध्यक्ष रुकसाना व उनके पति कमाल फारुकी द्वारा नगर पंचायत के सीसीटीवी कैमरे में कैद सांसद बी.पी. सरोज के गनर व कोतवाली पुलिस से हाथापाई की घटना को आम जनमानस में वायरल करा कर सांसद के छवि को धुमिल करने की कोशिश

 

मडियाहूँ नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी द्वारा नगर में लगवाया गया सीसीटीवी कैमरे का फुटेज बिना किसी के आदेश के नगर पंचायत अध्यक्ष आम लोगों को मुहैया करा दे रही है।जबकि सम्बंधित अधिकारी के आदेश के बिना किसी को कैमरे की फुटेज देने का अधिकार नही है। लेकिन सभी नियम कानून ताक पर रखकर नगर पंचायत अध्यक्ष व उसके पति मनमानी कर रहे है। दो दिन पूर्व हुए सांसद बीपी सरोज के गार्ड द्वारा मड़ियाहूँ कोतवाली के सिपाही से हुए हाथापाई को कैमरे में कैद हो गया था।जिसे नगर पंचायत द्वारा हाथापाई का फुटेज कई आम लोगो को दे दिया गया।जिससे फुटेज वायरल हो गया और कई पोर्टल संचालकों के पास पहुँच गया।यह चर्चा है की सांसद को बदनाम करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना व उनके पति कमाल फारुकी ने सीसीटीवी फुटेज आम लोगो को देकर वायरल करवा दिया। जबकि कंट्रोल रूम के मालिक नगर पंचायत के लोग ही है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी डॉ संजय सरोज ने बताया कि फुटेज कैसे दिया जाता है हमे इसकी जानकारी नही है।लेकिन यह है कि इसे सार्वजनिक नही किया जा सकता।अभी कोई ऐसा मामला नही आया है।नगर में कोई घटना घटती है तो उसे कैमरे में देखा जाता है लेकिन फुटेज किसके आदेश से मिलता है यह जानकारी नही है।कभी कदार किसी घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरे में देखने पुलिस कर्मी आते है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *