ताजा समाचार मड़ियाहूं

नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना द्वारा नगर में करायें गये विकास कार्यों व आगे होने वाले कार्यों में लगता है बडा़ हेरा फेरी जरूर किया गया है तभी नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासदों को कोई भी फाईल अथवा दस्तावेज देखने पर लगाया रोक

नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना द्वारा नगर में करायें गये विकास कार्यों व आगे होने वाले कार्यों में लगता है बडा़ हेरा फेरी जरूर किया गया है तभी नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासदों को कोई भी फाईल अथवा दस्तावेज देखने पर लगाया रोक

मड़ियाहूँ स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना द्वारा आदेश जारी कर सभासदों को नगर पंचायत की फाइलों को देखने से मना कर दिया गया।जिस पर सभासद नाराज और आक्रोशित दिखे सभासदों ने वार्ता के दौरान बताया की यह सभासदो का अपमान है और नगर पंचायत द्वारा अधिकारों का हनन किया जा रहा है।

लगता है कि नगर पंचायत में कोई धांधली या घोटाला किया गया है जिसके कारण हम सभासदों को फाइल देखने से पत्र जारी करके रोका गया है।क्योंकि कहीं ना कहीं से कोई बात जो गलती सही होती थी मीडिया तक भी पहुंच जाती थी सभासदों ने कहा कि यह मेरे समझ में नहीं आ रहा है कि मेरा क्या अधिकार है मेरा क्या कर्तव्य है हम क्यों चुने गए हैं मड़ियाहूँ नगर में 15 वार्ड है हम लोग भी जनता द्वारा सीधे चुने गए हैं 3 सदस्य सरकार द्वारा नामित हैं आखिर हम सभासदों का क्या काम है किस लिए हैं चुनाव किस लिए होता है और कौन सा ऐसा कानून है जिसके तहत नगर पंचायत की पत्रावली को देखने से मुझे रोका जा रहा है यह बात भी अध्यक्ष रुकसाना को हम सभासदों को अवगत कराना चाहिए पूछने पर सभासदों ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष एक माह में एक में एक-दो दिन कार्यालय आती हैं।

उनके परिवार के लोग भी आते हैं लेकिन उनके परिवार के लोग कार्य में हस्तक्षेप कर सकते हैं हम सभासद लोग नहीं कर सकते है।
हम लोगों को ऐसा लग रहा है नगर पंचायत के फाइलों में जरूर कुछ हेरा फेरी हुआ तभी नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना के कार्यों में कहीं न कहीं से कोई धांधली या घपला जरूर है जिसको छिपाने के लिए हम सभासदों को फाइलों को देखने से मना किया जा रहा है।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *