ताजा समाचार

मारपीट व छेड़खानी के संबंध में महिला ने थाना कोतवाली आजमगढ़ में लगाई आत्म सम्मान की गुहार

जिला संवाददाता प्रदीप मौर्य की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़-पूजा वर्मा पुत्री स्वर्गीय दयानंद वर्मा मोहल्ला- रैदोपुर काली चौरा, जिला- आजमगढ़ की रहने वाली है। जो एक असहाय महिला हैं जिसके माता-पिता बचपन में ही गुजर गए किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करती हैं। मामला यह है कि यह जीएलसी मार्केटिंग कंपनी में जॉब करती थी जिस कंपनी में इनका ₹73660 वेतन के रूप में बकाया था इन्होंने अपने कंपनी के मालिक को बार-बार इसके लिए फोन किया लेकिन मालिक कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं था। इनको अचानक पता चला किनके कंपनी की मीटिंग आजमगढ़ के नेहरू हॉल में चल रही है जिसमें कंपनी के सीएमडी विनीत राय आए हुए हैं उस मीटिंग में पूजा वर्मा जी पहुंचती हैं और उनसे अपने बकाए राशि की बात करती हैं। लेकिन विनीत राय ने इनकी एक भी नहीं सुनी और भरे मंच में इनका हाथ मरोड़ ते हुए गाली गलौज देते हुए इनको स्टेज से घसीटते हुए गेट के बाहर कर दिया। चिल्लाती रही तड़पती रही लेकिन वहां पर खड़ी जनता सिर्फ तमाशबीन बनकर देखती रही। पूजा वर्मा का कहना है कि विनीत राय और इनके भाई नवनीत प्रताप राय काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो मुझे बार-बार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पूजा वर्मा का कहना है कि 3 अक्टूबर 2021 को उनके साथ या घटना घटी । जिस की वीडियो रिकॉर्डिंग इनके पास सुरक्षित है और वह तुरंत थाना कोतवाली आजमगढ़ FIR दर्ज करवाने के लिए पहुंची। लेकिन न जाने किस कारणवश सिर्फ पुलिस विभाग द्वारा विनीत राय के ऊपर नॉर्मल धारा लगाकर उन्हें घर भेज दिया गया और बार-बार पूजा वर्मा को केस वापस लेने तथा सुलहनामा करने की बात दबाव देते हुए की जा रही है। अब देखना यह है कि जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार तथा केंद्र में बैठी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की बात करने में के ऊपर सुरक्षा प्रणाली के तहत जो कानूनी प्रकरण का हवाला दिया जा रहा है वह कितना फायदेमंद साबित होता है? यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *