मड़ियाहूं

मडियाहूँ यहां की वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना के हेटलर शाही फरमान को देख हुए यह कहना गलत नहीं होगा।

मडियाहूँ यहां की वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना के हेटलर शाही फरमान को देख हुए यह कहना गलत नहीं होगा।

अंधेर नगरी धमधूषण राजा टका शेर आलू टका शेर खाजा।
मडियाहूँ

इस नगर पंचायत अध्यक्ष को लगता है सरकार इस निकाय को विकास कार्य हेतु जो धन मडियाहूँ नगर पंचायत को उपलब्ध करा रही है उस धन का उपयोग नगर विकास के लिए नहीं अध्यक्ष के निजी विकास के लिये कराया जा रहा है।और हो भी रहा है विकास केवल कोरे कागज पर अंकित किया जा रहा है।यहां की अध्यक्ष सरकारी धन को अपना खुद का अपना धन समझने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
इनके द्वारा नगर पंचायत के मेन रोड पर लगवायें गये शीशी टीवी कैमरे का प्रपोजल 1000000-00दस लाख रुपये मूल्य का था। जो नगर के चारों मार्गों पर लगाया गया है।इस समय कार्यरत है।


इसके वास्तविक मूल्य व भुगतान के बारे में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डा. संजय सरोज से पुछा गया तो उन्होंने बताया की
जो स्टीमेट कैमरा सप्लायर फर्म द्वारा दिया गया था वह दस लाख रुपये का था। मगर अध्यक्ष की मीली भगत से कैमरा सप्लायर फर्म द्वारा जो बील भुक्तान हेतू प्रस्तुत किया गया वह चौदह लाख का है मेरे द्वारा उस फर्म को दस लाख रुपये का ही पेमेंट कीया गया है।
मगर अध्यक्ष व उनके पति कमाल फारुकी द्वारा सप्लायर फर्म से 1400000-00 चौदह लाख का बील प्रस्तुत करा कर चार लाख रुपया जो नाजायज है लेना चाहते है। और मेरे उपर बराबर दबाव बनाये हुये है कि सप्लायर फर्म रजनी कम्प्यूटर को चार लाख का पेमेंट और किया जाय।मेरे द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की गयीं है।इस प्रकार पच्चासों कारायें गये कामों के बील का मामला है जिसमें अध्यक्ष द्वारा अवैध भुक्तान के लिये दबाव बनाया जा रहां है।जो मेरे द्वारा नहीं किया जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *