मड़ियाहूं

103 कुन्तल खाद्यान्न बेसिक शिक्षकों ने किया जिलाधिकारी के हवाले —

जलालपुर —- विकास खण्ड के बेसिक शिक्षकों ने कोरोना जैसी वैस्विक महामारी से परेशान असहाय एवं मजबूर लोंगो की सहायता के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आह्वान पर खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर शशिकान्त श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉo गिरीश कुमार सिंह व पवन कुमार सिंह तथा उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के राकेश कुमार पाठक * के अथक प्रयास से ब्लाक के शिक्षकों से स्वैच्छिक सहयोग प्राप्त धनराशि से खरीदकर एकत्रित की गयी खाद्य सामग्रीयों में 45 कुन्तलआटा, 30 कुन्तल चावल , 14कुन्तल प्याज ,3 कुन्तल आलू , 2कुन्तल दाल, 570 शीशी 200ml,1000ml 3 बोतल ,5000ml एक डिब्बा तेल, 4 कुन्तल चीनी, 3.12 कुन्तल नमक,3 कुन्तल आलू समेत कुल 103 कुन्तल खाद्यान्न गरीब परिवारों मे वितरण हेतु *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी शशि कान्त श्रीवास्तव की मौजूदगी में सोमवार के दिन जिलाधिकारी को सुपुर्द किया गया।

बेसिक शिक्षकों द्वारा दी जा रही सहायतार्थ खाद्यान्न की जिलाधिकारी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षकों का सहयोग अविस्मरणीय रहेगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों और पदाधिकारियों को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया ।
अध्यक्ष डा गिरीशकुमार सिंह ने कहा कि हम शिक्षक देश और समाज के लिए समर्पित हैं ।जब भी समाज को हमारी जरुरत महसूस हुई है हमारा शिक्षक समाज पहली पंक्ति में खड़ा मिला है । हमने अपने वेतन का कुछ अंश पहले भी दान किया है । एक बार फिर ब्लाक के सभी शिक्षक साथियों ने दिल खोल कर दान किया ।इसके लिए जलालपुर पुर के बेसिक परिवार को सादर। धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ । पवन सिंह अध्यक्ष ने कहा कि हम शिक्षकों ने प्रण लिया है कि कोई परिवार
भुखमरी का शिकार नहीं होगा। राकेश पाठक ने कहा कि हम सब समाज सेवा के लिए संकल्पित हैं । इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह ,शंभू प्रसाद सिंह, रुद्रसेन, अरविंद गिरि ,राय साहब शर्मा ,नागेन्द्र प्रताप यादव ,नीरज ,जनार्दन , लाल प्रसाद ,राम बहादुर , योगेश , जयप्रकाश मौर्य मोहम्मद इमरान ,आशीष सिंह , शोभनाथ ,संजय कुमार, अरुण कुमार, डा शैलेश ,माया मौर्य , सुरेश सिंह,राकेश श्रीवास्तव , सुमन मौर्य, वन्दना मौर्य , जुबैर,आशुतोष , कमलेश , रवि प्रकाश आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *