मड़ियाहूं

जंगली जानवरों ने किया हमला खुले में शौच के दरम्यान

मडियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के रामनगर ब्लॉक के ग्राम जौगीपुर ग्राम सभा के वनवासी बस्ती में सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे के आसपास शिवानी पुत्री श्रीपत वनवासी बस्ती की कुछ बच्चियां शौच करने खेत में गई हुई थी पीछे से कोई जंगली जानवर उन लोगों के ऊपर हमला कर दिया हमले में घायल शिवानी पुत्री श्रीपत वनवासी उम्र लगभग 14 वर्ष जंगली जानवर के पंजे से घायल होकर गिर पड़ी साथ में गई हुई बच्चियां ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया जिससे जानवर भाग खड़ा हुआ शोरगुल सुनकर परिजन व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे काफी खोजबीन के बाद अगल-बगल दूर तक कुछ भी न दिखाई दिया ग्रामीणों ने 112 नंबर पर फोन करके सूचना दिया मौके पर पहुंचे 112 नंबर व मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंचे काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चल सका।
मंगलवार की सुबह 9:30 बजे के आसपास वन विभाग की टीम मौके पर गौतम प्रसाद चतुर्वेदी अपने टीम के साथ जाऊँगीपुर गांव में पहुंचे गांव काफी खोजबीन के बाद पंजे का निशान मिला जिससे उन्होंने बताया कि यह तेंदुआ नहीं है कोई अन्य जानवर जैसे सियार हो सकता है गांव वाले डरे सहमे हुए हैं गांव वालों का कहना है कि 20 दिन पूर्व जो गांव में शाम लगभग 8:30 बजे छलांग मारते हुए जानवर दिखाई दिया था उसी दिन मड़ियाहूं कस्बे के बेलवा रोड स्थित रामबली आभूषण भंडार के बगल में मंगला के मकान के ऊपर चढ़ते हुए जानवर दिखाई दिया था। वन विभाग प्रभारी गौतम प्रसाद चतुर्वेदी ने पूछने पर बताया कि आज से हमारे दो अधिकारी यहाँ पर(जाऊँगीपुर) शाम 6 बजे से रहेंगे जब तक कि ग्राम वासी संतुष्ट नही हो जाते।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *