ताजा समाचार मड़ियाहूं

मांगे पूरी न होने पर 13 मई से राशन वितरण होगा ठप्प

मड़ियाहूँ LIVE संवाद ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के प्रदेश इकाई के आह्वान पर तहसील के सभी कोटेदार अपनी मांगे पूरी ना होने पर 13 मई को ईपास मशीन कर राशन वितरण का कार्य ठप्प कर देंगे। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश के सभी कोटेदारों ने उत्तर प्रदेश सरकार से अपनी मांगों के समर्थन में कई बार ज्ञापन देकर मांगे पूरी करने के लिए मांग की थी। जिसमें मुख्य रूप से कोरोना से सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट इत्यादि की मांग, कोविड-19 के तहत वितरण की जाने वाली फ्री चावल का खर्च दिए जाने, राशन उठान के समय गोदामों से घटतौली पर अंकुश लगाए जाने व झूठी शिकायतों पर कोटेदारों पर करवाई न किये जाने तथा सभी कोटेदारों का पचास लाख की बीमा आदि की मांगें मुख्य रूप से की गई थी। तहसील कोटेदार संघ अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि सरकार द्वारा कोटेदारों के इन मांगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया जिससे क्षुब्ध होकर कोटेदारों ने निर्णय लिया है कि 13 मई तक अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम उस सभी कोटेदार 13 मई को ईपास मशीन जमा कर वितरण कार्य ठप्प कर देंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *