मड़ियाहूं

तिलकधारी महाविद्यालय ने ३१ प्वाइंट बनाकर मडियाहूं पीजी कॉलेज २३ को कब्बड्डी में हराया

आज दिनांक 7 नंबर को अंतर महाविद्यालय /विश्व विद्यालय पुरुष कब्बड्डी प्रतियोगिता 2023 -24 मडियाहूं पीजी कालेज ग्राउंड में हुई संपन्न ।

उक्त प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने लिया भाग जिनके नाम क्रमश: इस प्रकार है।
१)सूर्यबली महाविद्यालय देवकली जौनपुर।
२)मालिकपुर गाजीपुर
३)पीजी कॉलेज गाजीपुर
४)राज कॉलेज जौनपुर
५)जमलिया जौनपुर
६)तिलकधारी महा विद्यालय जौनपुर
७)मां प्यारी महाविद्यालय मोकलपुर जौनपुर
८)मो हसन पीजी कॉलेज जौनपुर
९)देवकली जौनपुर
१०)बयालसी पीजी कालेज जलालपुर जौनपुर
११)गणेश राय कॉलेज डोभी
१२)मडियाहूं पीजी कालेज जौनपुर

सभी टीमों ने बारी बारी से आपस में कब्बड्डी खेला और प्रतियोगिता में रेफरी रहे रवि यादव ,सुरेश यादव, जेपी यादव(NIS कोच वाराणसी) ,
डब्बू पटेल रामनगर ।

वही इस प्रतियोगिता में स्कोरर की भूमिका में रहे गुलाब चंद यादव व हुबलाल बिंद

क्वार्टर फाइनल में निम्न आठ टीमें पहुंची जिनके नाम इस प्रकार है

१)सूर्यबली महाविद्यालय देवकली जौनपुर।
२)मालिकपुर गाजीपुर
३)जमलिया जौनपुर
४)तिलकधारी महा विद्यालय जौनपुर
५)मां प्यारी महाविद्यालय मोकलपुर जौनपुर
६)मो हसन पीजी कॉलेज जौनपुर

७)बयालसी पीजी कालेज जलालपुर जौनपुर

८)मडियाहूं पीजी कालेज जौनपुर

सभी आज टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे से मुकाबला किया और सेमीफाइनल में निम्न चार टीमों ने अपना स्थान बनाया

१)मालिकपुर गाजीपुर

२)तिलकधारी महा विद्यालय जौनपुर
३)मां प्यारी महाविद्यालय मोकलपुर जौनपुर
४)मडियाहूं पीजी कालेज जौनपुर

पहला सेमीफाइनल मैच
तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर व मालिकपुर गाजीपुर के बीच खेला गया
जिसमे तिलकधारी महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने मलिकपुर की टीम को शिकस्त देते हुए २८ प्वाइंट बनाए और मालिक पुर की टीम को १९ प्वाइंट पर रोक दिया ।

दूसरा सेमीफाइनल मडियाहू पीजी कॉलेज वह मां प्यारी देवी पीजी कॉलेज मोकलपुर के बीच खेला गया जिसमें
मडियाहू पीजी कॉलेज की टीम ने २३ प्वाइंट बनाए और मां प्यारी देवी मोकलपुर की टीम ने १९ प्वाइंट बनाए ।

इस प्रकार से फाइनल में निम्न दो टीमें पहुंची

१)तिलकधारी महा विद्यालय जौनपुर
२)मडियाहूं पीजी कालेज जौनपुर

एलइडी लाइट्स के उजालों में कबड्डी की शानदार फाइनल को देखते हुए सभी दर्शक उत्साहित थे और यह फाइनल तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर मडियाहू पीजी कॉलेज के बीच में खेला गया जिसमें तिलकधारी महाविद्यालय ने ३१ प्वाइंट बनाए और मडियाहूं पीजी कॉलेज ने २३ प्वाइंट बनाए । इस प्रकार से इस प्रतियोगिता का पहला विजेता तिलकधारी महाविद्यालय की टीम बनी वहीं दूसरे स्थान पर मडियाहु पीजी कॉलेज की टीम रही।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बताओ और मुख्य अतिथि मडियाहू पीजी कॉलेज के प्रबंधक अपूर्व तिवारी मडियाहु 370 विधानसभा पूर्व विधायक श्रीमती डॉक्टर लीना तिवारी उपस्थिति रही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *