ताजा समाचार मड़ियाहूं

मडियाहूँ मडियाहूँ LIVE स्थानीय नगर पंचायत में शासन के निर्देशानुसार दिनांक 11/ 8/ 2020 से 15 /08/2020 तक विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है

मडियाहूँ मडियाहूँ LIVE स्थानीय नगर पंचायत में शासन के निर्देशानुसार दिनांक 11/ 8/ 2020 से 15 /08/2020 तक विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जिसके अनुपालन में अधिशासी अधिकारी डा. संजय सरोज व नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी द्वारा नगर पंचायत के समस्त वार्डों में विशेष सफाई व कोरोना महामारी से बचाव के लिये अभियान चला कर क्रमशः अभियान को सफलतापूर्वक अपनी देखरख में नगर गंदगी मुक्त करने का सफल प्रयास किया जा रहा है।नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी ने आज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सफाई अभियान का आयोजन कीया। और कर नगर के विभिन्न वार्डों के सड़कों गलियों के साथ साथ शौचालयों की भी सफाई किया। यह अभियान देर साम तक चलता रहा।मडियाहूँ LIVE संवाददाता ने अधिशासी अधिकारी से पूछा कोरोना महामारी से बचाव के लिये आप द्वारा कीस केमिकल का उपयोग कीया जा रहा है तो अधिकारी ने बताया सोडियम हाईपोक्लोराईड का मशीन द्वारा पुरे नगर में किया जा रहा है और नगर के अंदर आधा दर्जन विशेष सेनेटाइजर मशीन लगाये गये जो भी व्यक्ति उस मशीन के अन्दर से गुजरता है व पूरी तरह से सेनेटाईज हो जाता है सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर पंचायत द्वारा जीस केमिकल का उपयोग किया जा रहा है वह ब्रांडेड कम्पनियों से ही मगाये जा रहे है किसी लोकल कम्पनी के केमिकल को न ही मगाया जा रहा है न ही उपयोग किया जा रहा है। चलायें जा रहे विशेष अभियान के बारे जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने बताया कि शासनादेश देश पर यह अभियान 11.8.2020से चलाया जा रहा है जो 15.8.2020 तक चलेगा वैसे तो जबसे यह महामारी ने देश मे पांव पसारा है तब से आज तक पुरें नगरपंचायत मे साफ सफाई व केमिकल का छिडकाव लगातार हो रहा है आगे भी होता रहेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *