- Homepage
- उत्तर प्रदेश
- अति ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
अति ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
अति ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान।
गड़वारा प्रतापगढ़
- आज दोपहर 3:00 हुए अति ओलावृष्टि से फसलों को बहुत भारी नुक्सान हुआ है। मौसम के अचानक खराब होने एवम तेज हवा के साथ ओले गिरने से क्षेत्र में गेंहू, चना, मटर, प्याज की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, गेंहू की सारी फसलें गिर गयी है और उनमें पानी भर गया है, कुछ फसलें कटान पर थी, पानी भरने से उनके सड़ने का अंदेशा है। साथ ही साथ अब गेहूं की कटाई अब आसान नही होगी। गिरी फसल को काटना बहुत ही परेशानी का सबब होता है। इस भारी मात्रा में नुकसान से अन्नदाता किसान बहुत ही परेशान है । क्या सरकार इस नुकसान की पूरी भरपाई करेगी या फिर भरपाई के नाम पर रु 100-200 का चेक किसानों को थमा दिया जायेगा। किसानों के इस दर्द को क्या सरकार समझेगी, पूछता है अन्नदाता।
गड़वारा से वैभव उजाला के लिए
विजय सिंह की रिपोर्ट
Post Views: 138