ताजा समाचार मड़ियाहूं

मड़ियाहूँ स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को गहमागहमी के बीच शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ 218 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

मड़ियाहूँ स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को गहमागहमी के बीच शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ 218 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस दौरान अध्यक्ष व महामंत्री के 2 पदों के लिए चुनाव कराया गया जिसमें 3 प्रत्याशी अध्यक्ष और 4 प्रत्याशी महामंत्री पद के लिए मैदान में थे। 4 बजे चुनाव की मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी देवनाथ मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर सूर्यमनि 73 मत, और चंद्रप्रकाश दूबे 77 जबकि एक मत निरस्त,
कंसराज 66 मत पाएं। 4 मत से चंद्र प्रकाश दूबे की जीत हुई। इसी तरह महामंत्री पद पर गुलाब दुबे को 67 मत मिले जबकी उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी देवेंद्र नाथ तिवारी 62 मत से ही संतोष करना पड़ा, इसी पद पर रामप्यारे मौर्या 47 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे।जबकि अशोक कुमार यादव 39 मत पाकर चौथे नंबर परचले गए। गुलाब दुबे 5 वोट से विजई घोषित हुए। बाकी और पदों पर सभी निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *