मड़ियाहूं

अवैध ऑटो टैक्सी बस स्टैंड अतिक्रमण को लेकर चलाई गई खबर का दिखने लगा असर

*अवैध ऑटो टैक्सी बस स्टैंड अतिक्रमण को लेकर चलाई गई खबर का दिखने लगा असर*
*मड़ियाहूं प्रशासन ने काटा चालान स्टैंड खाली करने की सख्त दि हिदायत*

*मड़ियाहूं जौनपुर*

उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार का सख्त निर्देश होने के बावजूद भी हफ्तों से अवैध स्टैंड का संचालन मड़ियाहूं में हर तिराहे चौराहे पर दिखाई दे रहा था जिसके कारण तपती धूप में लगन की भीड़ भाड़ में जाम के झाम फंस जाते थे लोग जिसको लेकर मीडिया सशक्त हुई और मड़ियाहूं के हर तिराहे चौराहे पर हो रहे स्टैंड के अतिक्रमण को लेकर खबरों को प्रकाशित किया खबर प्रकाशित होते ही प्रशासनिक अमलों में भूचाल मच गया मड़ियाहूं प्रशासन ने मछली शहर रोड भदोही रोड जलालपुर मार्ग एवं जौनपुर रोड स्थित तमाम तिराहे चौराहे पर अभियान चलाकर अवैध तरीके से स्टैंड पर कर रहे अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा अभियान में अवैध तरीके से स्टैंड पर वाहनों में अफरा-तफरी मच गई ई रिक्शा ऑटो रिक्शा एवं टेक्सी गाड़ी संचालकों में खलबली मच गई मड़ियाहूं उप निरीक्षक संतोष शुक्ला उप निरीक्षक ललन सिंह अपने हमाराहीयों के साथ जौनपुर तिराहे पर गाड़ियों का चालान करना शुरू कर दिए वाहन संचालकों में अफरा तफरी मच गई लोग अपने वाहनों को लेकर भागते हुए नजर आए प्रशासन सख्त हिदायत देते हुए सभी चौराहे पर अतिक्रमण को हटवाया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *