ताजा समाचार मड़ियाहूं

जर्जर बसुही नदी पुल के निर्माण के स्वीकृति को लेकर विधानसभा 370 अपना दल एस की विधायक लीना तिवारी व भाजपा के लोक सभा क्षेत्र मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज के बीच छिड़ी जंग

Mariyahu live

जर्जर बसुही नदी पुल के निर्माण के स्वीकृति को लेकर विधानसभा 370 अपना दल एस की विधायक लीना तिवारी व भाजपा के लोक सभा क्षेत्र मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज के बीच छिड़ी जंग

मडियाहूँ एक तरफ स्थानीय विधानसभा 370 मडियाहूँ अपना दल एस. की विधायक लीना तिवारी का कहना हैकि विधायक होने के तदोपरांत मेरे द्वारा शासन से जर्जर पुल की जगह नयें पुल के निर्माण के लीये लगीं रही और लगभग 8 माह पहले स्वीकृति ले भी लीया था कुछ कागजी कार्यवाही में और कुछ कोरोना जैसी दैविक आपदा की वजह से लेट हुआ नहीं ये शिलान्यास उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा 3 माह पहले ही हो गया होता शायद अबतक नए पुल पर लोगों का आवागमन भी चालू हो गया होता ,पुल का डिजिटल शिलान्यास होने के बाद जो लोग अपनी दावेदारी पेश कर रहे है कि मेरे द्वारा पुल की स्वीकृति कराई गयी है जो सरासर गलत है ये क्षेत्रीय जनता को गुमराह करने वाली बात है मैं तो यह कहती हूं कि सांसद महोदय रामपुर की जर्जर सड़क को 1 माह के अंदर स्वीकृति कराके बनवा के दिखादें नही तो मैं दो माह के अंदर रामपुर के सड़क का निर्माण कार्य करा कर दिखा दूँगी की कार्य किस तरह कराया जाता है जुबान से कार्य नही होता कार्य कराने के लिये विभाग के मंत्रालय में दौड़ते दौड़ते चप्पल घिस जाते है तब कहीं जाकर किसी भी कार्य को कराने की स्वीकृति मिल पाती है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *