- Homepage
- ताजा समाचार
- नगर पंचायत कार्यालय पर की।जिसको संज्ञान में लेकर अध्यक्ष ने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।इस सबन्ध में नगर पंचायत अध्यक्ष रूखसाना कमाल ने बताया कि यह सड़क पिछले चेयरमैन के कार्यकाल की है
नगर पंचायत कार्यालय पर की।जिसको संज्ञान में लेकर अध्यक्ष ने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।इस सबन्ध में नगर पंचायत अध्यक्ष रूखसाना कमाल ने बताया कि यह सड़क पिछले चेयरमैन के कार्यकाल की है
मड़ियाहूं | नगर पंचायत मड़ियाहूं के पाल बस्ती यादव बस्ती व बेलवा वार्ड में 3 वर्ष पूर्व बनवाई गयी इंटरलॉकिंग सड़क पर बरसात का पानी लगने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।इसके अलावा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारी भी फैलने का खतरा बना रहेगा।जुलाई माह में चलने चल रहा संचारी रोग पखवाड़ा को इन बस्तियों की पानी से डूबी सड़के मुह चिढ़ा रही है।अभी तक नगर पंचायत द्वारा यह अभियान भी इस बस्ती तक नही पहुँच सका।यहाँ पर दवा आदि का छिड़काव भी नही हो पाया है।इन बस्तियों में बनी सड़क पर पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नही कराया गया है।जबकि सड़क के बगल नाली निर्माण होना आवश्यक है और इसके लिए धन भी आहरित किया गया है।बस्ती के लोगो ने इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय पर की।जिसको संज्ञान में लेकर अध्यक्ष ने आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।इस सबन्ध में नगर पंचायत अध्यक्ष रूखसाना कमाल ने बताया कि यह सड़क पिछले चेयरमैन के कार्यकाल की है।यहाँ पर नाली होना चाहिए।इसके लिए जो भी आवश्यकता होगी कराया जाएगा।यहाँ पर दवा आदि छिड़काव के लिए ईओ को निर्देशित कर दिया गया है।