- Homepage
- ताजा समाचार
- जर्जर वसुहि पुल के निर्माण के स्वीकृति को लेकर विधानसभा 370 अपना दल एस के विधायक लीना तिवारी व भाजपा के लोक सभा छेत्र मछलिसहर के सांसद बी पी सरोज के बीच छिड़ी जंग
जर्जर वसुहि पुल के निर्माण के स्वीकृति को लेकर विधानसभा 370 अपना दल एस के विधायक लीना तिवारी व भाजपा के लोक सभा छेत्र मछलिसहर के सांसद बी पी सरोज के बीच छिड़ी जंग
Mariyahu live
Ki khas riport
जर्जर वसुहि पुल के निर्माण के स्वीकृति को लेकर विधानसभा 370 अपना दल एस के विधायक लीना तिवारी व भाजपा के लोक सभा छेत्र मछलिसहर के सांसद बी पी सरोज के बीच छिड़ी जंग
मडियाहूँ स्थानीय विधानसभा 370 मडियाहूँ अपना एस की विधायक लीना तिवारी का कहना हैकि विधायक होने के तदोपरांत मेरे द्वारा शासन से जर्जर पुल की जगह नए पुल के निर्माण के लिये लगीं रही और लगभग 8 माह पहले स्वीकृति ले भी लिया था कुछ कागजी कार्यवाही में और कुछ कोरोना जैसी दैविक आपदा की वजह से लेट हुआ नहीं ये शिलान्यास उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा 3 माह पहले ही हो गया होता शायद अबतक नए पुल पर लोगों का आवागमन भी चालू हो गया होता ,पुल का डिजिटल शिलान्यास होने के बाद जो लोग अपनी दावेदारी पेश कर रहे है कि मेरे द्वारा पुल की स्वीकृति कराई गई है जो सरासर गलत है ये छेत्रीय जनता को गुमराह करने वाली बात है मैं तो यह कहती हूं कि सांसद महोदय रामपुर की जर्जर सड़क को 1 माह के अंदर स्वीकृति कराके बनवा के दिखादे नही तो मैं दो माह के अंदर रामपुर के सड़क का निर्माण कार्य करा कर दिखा दूँगी की कार्य किस तरह कराया जाता है जुबान से कार्य नही होता कार्य कराने के लिये विभाग के मंत्रालय में दौड़ते दौड़ते चप्पल घिस जाते है तब कहीं जाकर किसी भी कार्य को कराने की स्वीकृति मिल पाती है
इसी क्रम में उन्होंने नगर पंचायत के ऊपर टिप्पणी करते हुये कहा कि नगर के महात्मा गांधी प्रतिमा इंदिरा गांधी स्मारक व सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा व नगर पंचायत में स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा इन प्रतिमाओ को लगवाने व सौन्दरीकरण कराने का प्रस्ताव मेरे द्वारा जिलाधिकारी से किया गया था जिसका सौन्दरीकरण व मूर्ति लगवाने का कार्य नगर पंचायत को दिया था मगर वहा भी मेरे साथ राजनीति की गई देश के महापुरुषों की मूर्ति अनावरण नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारूकी व प्रदेश कार्य समिति अध्यक्ष ब्रम्हदेव मिश्र ने किया ,मुझे पूछा तक नही गया। हमको लगता है कि कुछ लोग मुझसे ईर्ष्या व द्वेष रखते है जिसकी वजह से ऐसा हुआ हैं।