- Homepage
- ताजा समाचार
- हौसला बुलन्द बदमाशो ने दिन दहाड़े असलहे की नोंक पर सर्राफा की दुकान पर धावा बोलकर लूटा लाखो का आभूषण
हौसला बुलन्द बदमाशो ने दिन दहाड़े असलहे की नोंक पर सर्राफा की दुकान पर धावा बोलकर लूटा लाखो का आभूषण
हौसला बुलन्द बदमाशो ने दिन दहाड़े असलहे की नोंक पर सर्राफा की दुकान पर धावा बोलकर लूटा लाखो का आभूषण
मुंगराबादशाहपुर । हौसला बुलन्द बाइक सवार बदमाशों ने पवारा बाजार में असलहे की नोंक पर शुक्रवार को सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे दो बाइको पर सवार असलहे से लैस चार लुटेरे दुकान में धावा बोलकर दुकान पर बैठे ग्राहकों को असलहे से धमकाकर दुकानदार को कब्जे में ले लिया । इस दौरान दुकान में रखे 2 सौ ग्राम सोने , 5 सौ ग्राम चाँदी के आभूषण और 20 हजार रुपए नकदी लेकर चम्पत हो गए। दो बाइक पर सवार होकर 4 की संख्या में पहुँचे बदमाशों ने एस ज्वैलर्स के मालिक अमरनाथ गुप्ता की दुकान पर धावा बोल दिया ।जबतक दुकान पर बैठी महिला ग्राहक और दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने दुकान पर बैठे ग्राहक और दुकानदार पर असलहा तान दिया । दुकान पर आए बदमाश कपड़े से मुंह बांधे हुए थे । इस दौरान ज्वैलर्स को उन्होंने धमकाया और दुकान में रखे 200 ग्राम सोने एवं 500 ग्राम चाँदी के आभूषण एवं बीस हजार रुपए नकदी लेकर मुंगराबादशाहपुर की तरफ भाग निकले । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पंवारा पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है । सूचना मिलते ही मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर थाने की पुलिस , क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अवधेश शुक्ल , अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह , पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुँच कर मामले के सम्बन्ध में भुक्तभोगी से पूछताछ कर रहे है । हालांकि सराफा कारोबारी की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें पूरी वारदात कैद हुई है। घटना को देख रहे आसपास के लोग जुटने लगे तो बदमाशों ने भय फैलाने के लिए हवा में फायर भी किया । दिनदहाड़े घटी घटना से बाजार में दहशत फैल गई है । फिलहाल जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लेने के साथ ही पुलिस चारों तरफ नाकेबन्दीकर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है । हालांकि दोपहर तक घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की न तो शिनाख्त हो सकी और न ही उनको पकडा जा सका