एसपी जौनपुर ने कार्य में उच्चकोटि का परिचय देने वाले प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह को किया पुरस्कृत एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले 02 उ0नि0 को किया लाइन हाजिर
मड़ियाहूं लाइव समाचार
*दिनांक- 17.06.2020*
*एसपी जौनपुर ने कार्य में उच्चकोटि का परिचय देने वाले प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह को किया पुरस्कृत एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले 02 उ0नि0 को किया लाइन हाजिर*
श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु कल दिनांक 16.06.20 को जनपद के समस्त थाना अन्तर्गत चेकिंग प्वाइंट बनाकर संदिग्धों की चेकिंग करायी जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटरासइकिल से दो संदिग्ध दिखायी पड़े है, जो किसी घटना को अंजाम दे सकते है। कंट्रोल रुम द्वारा आरटी सेट से सभी थानों को सतर्क हो जाने एवं सघनता से चेकिंग करने हेतु बताया गया तथा संदिग्धों की हुलिया भी बतायी गयी । तत्पश्चात सभी थाने सतर्कता से चेकिंग शुरु कर दी। संदिग्धों की चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह के द्वारा सतर्कता एवं तत्परता का परिचय देते हुए एक मोटरासाइकिल सवार संदिग्ध को पकड लिया गया तथा दूसरा संदिग्ध नकी फाटक एवं कस्बा जफराबाद से निकल गया। थाना कोतवाली अन्तर्गत नकी फाटक पर चौकी इंचार्ज सकरमंडी उ0नि0 मो0 सैफ की डियूटी थी और थाना जफराबाद अन्तर्गत कस्बा जफराबाद में उ0नि0 अवधेश सिंह की डियूटी लगायी गयी थी। किन्तु उक्त दोनों उ0नि0 अपनी डियूटी प्वाइंट पर मौजूद नही थे, जिसकी वजह से संदिग्ध निकल गयें।
सतर्कता एवं तत्परता का परिचय देने वाले प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री पवन कुमार उपाध्याय मय हमराह का0 अन्नत सिंह, का0 मनीष सिंह व का0 रोशन यादव को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया एवं कार्य में लापरवाही बरते वाले उ0नि0 मो0 सैफ चौकी इंचार्ज शकरमंडी व उ0नि0 अवधेश सिंह थाना जफराबाद को लाइन हाजिर किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ही जनपद में पुलिस की कार्य शैली और सतर्कता एवं तत्पर्ता को जांचने के लिए ही अपने स्कोर्ट डियूटी को प्राइवेट दो पहिया वाहनों से सादे वस्त्रों में संदिग्ध के रुप में भेजा गया था एवं कंट्रोल से सभी को चेकिंग हेतु बताया गया था। इसका परिणाम यह था कि ज्यादा तौर पर थाने सतर्क व मुस्तैद मिले एवं कुछ लापरावाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही भी की गयी एवं मुस्तैदी से कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पुरस्कृत भी किया गया ।