- Homepage
- ताजा समाचार
- फर्जी फूड्स इंस्पेक्टर को फल व्यापारी ने किया पुलिस के हवाले
फर्जी फूड्स इंस्पेक्टर को फल व्यापारी ने किया पुलिस के हवाले
अफ्फान हाशमी
प्रभारी मड़ियाहूं
फर्जी फूड्स इंस्पेक्टर को फल व्यापारी ने किया पुलिस के हवाले
मड़ियाहूँ स्थानीय नगर के मछलीशहर मार्ग पर स्थित एक फल के व्यापारी ने फर्जी बने फूड इंस्पेक्टर नागेंद्र पाल निवासी ग्राम मारिकपुर थाना सुरेरी तहसील मडियाहूँ को किया पुलिस के हवाले जो व्यापारियों से नाजायज धन उगाही करता था। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार फल के थोक विक्रेता संतोष कुमार गुप्ता की मड़ियाहूँ मछली शहर मार्ग पर दुकान है उनकी दुकान पर एक व्यक्ति गया और कहां कि दुकान चला रहे हो लाइसेंस है तो व्यापारी ने कहा की बनवाना है अभी नहीं है लाइसेंस।तब फर्जी स्पेटर ने दुकानदार से कहां हां क्योंकि वह 1 दिन पहले जौनपुर लाइसेंस बनवाने के लिए गया था और वहां पर विभाग में जानकारी मिली थी कि लाइसेंस की फीस ₹100 है दुकान पर खड़े ने कहा कि ₹3000 दो में लाइसेंस बन जाएगा इस पर उसके क्रियाकलाप पर संदेह हुआ तो दुकानदार संतोष गुप्ता ने कोतवाली में टेलीफोन किया और पुलिस आई तो उसने उस नकली फूड इंस्पेक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया थाने में जमा तलाशी के बाद उसके पास से 36 लाइसेंस वह एक डायरी जिसमें पांच 7 लोगों से पैसा लेने का हवाला दर्ज था और उसके पास से ₹7600 नगद बरामद हुए इस संबंध में जब जौनपुर स्थित फूड इंस्पेक्टर सुनील कुमार से वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा किए मैंने किसी व्यक्ति को भेजा है और ना पकड़ा गया व्यक्ति मेरे विभाग का ही है पुलिस मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही कर रही है इस संबंध में थाने में संतोष कुमार गुप्ता ने लिखित तहरीर दिया है।