ताजा समाचार

आनलाइन शिक्षा ब्यवस्था का क्षात्रों को मील रहा लाभ

आनलाइन शिक्षा ब्यवस्था का क्षात्रो को मील रहा लाभ

बड़ेरी... क्षेत्र के कोहणा हरद्वारी शिक्षण संस्थान क्षात्रो को दे रहा आनलाइन अध्ययन अध्यापन की सुबिधा एक तरफ जहां लाकडाउन के कारण जिले के सारे विद्यालय बन्द चल रहे है वही जिले के कुछ विद्यालय बच्चो को घर रह कर आनलाइन शिक्षा उपलब्ध करा रही है जिसमें बच्चे घर पर लाकडाउन का पालन करते हुए अपना अध्यन अध्यापन स्वयं कर रहे है ऐसे समय में श्री जयराम सिंह ईण्टरमिडीएट कालेज कोहणा बड़ेरी जौनपुर पुर्ण रूप से आनलाइन शिक्षा सभी बच्चो को उपलब्ध करा रहा है कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चो को आनलाइन किया गया है विद्यालय के व्हाटस्एप ग्रूप के माध्यम से सभी कक्षाओ में नियमित क्लासेज दिया जा रहा है विद्यालय में प्रतिदीन प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक आनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है इसी प्रकार विद्यालय के लिंक पर भी सभी कक्षाओं के बच्चे अपने अपने माता पिता के सहयोग से विडीयो के माध्यम से देखकर अपना अध्यन घर पर रह कर रहे है नियमीत रूप से उक्त आनलाइन शिक्षा से विद्यालय के क्षात्र क्षात्राओं व अभिभावको में हर्ष व्याप्त है सभी बच्चे घर पर रह कर अपना अध्ययन नियनित रूप से कर रहे है इस बात की जानकारी विद्यालय के प्रा. ईन्द्रबहादुर यादव ने दिया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *