दर्जनों की संख्या में मजदूरों को देख पुलिस दंग रह गई
मड़ियाहूँ रामपुर पुलिस ने शनिवार की भोर वाहन चेकिंग के दौरान भदोही की तरफ से आ रही मिनी ट्रक को पुलिस ने रोककर चेक किया तो उसमें दर्जनों की संख्या में मजदूरों को देख पुलिस दंग रह गई सभी को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहूँ के क्वारंटीन सेंटर पर ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की भोर मे रामपुर पुलिस भदोही जौनपुर सीमापर हमराहीयो के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी भदोही की तरफ से एक मिनी ट्रक आती दिखी उस पर चारों तरफ त्रिपाल पड़ा हुआ था पुलिस ने उसे रोककर त्रिपाल हटाया तो उसमें भारी संख्या में लोग बैठे थे पूछताछ में पता चला कि सभी लोग महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं कोरोना की वजह से हालात खराब होने पर हम लोग किसी तरह से आ रहे हैं। गिनती करने पर पता चला कि उनकी टोटल संख्या 61 है जिसमें लगभग 10 लोग आजमगढ़ ,प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले हैं शेष जनपद जौनपुर के विभिन्न तहसीलों के हैं रामपुर पुलिस की सूचना पर सीओ विजय सिंह एसडीएम कौशलेश मिश्रा मौके पर पहुंच गए सभी को नगर के स्वामी विवेकानंद स्कूल पर ले जाकर क्वारंटीन किया गया स्वास्थ्य कर्मी जांच पड़ताल में जुटे हैं।सी ओ विजय सिंह ने बताया कि चालक समेत सभी मजदूरों के खिलाफ लाकडाउन के उलंघन में मुकदमा दर्ज किया गया है।