ताजा समाचार

समाज के जागरुक ए्वं सक्षम लोग कोरोना से इस जंग में इसे परास्त करने के लिए आगे आकर चढ बढ़ कर भागीदारी कर

मड़ियाहूँ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोरिका के पुर्व प्रधान व निम्न कालेजों के प्रबंधक ने कहां
जैसे ही कोरोना वायरस जनपद में तेजी के साथ अपने हाथ पाव पसार कर लोगो को संक्रमित कर रहा है वैसे ही समाज के जागरुक ए्वं सक्षम लोग कोरोना से इस जंग में इसे परास्त करने के लिए आगे आकर चढ बढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं।इसी क्रम में श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय,श्री राम फार्मेसी कॉलेज,श्री राम डी.एल.एड.कालेज लोरिका मड़ियाहूँ के प्रबन्धक श्रीराम यादव पूर्व प्रधान ने 1000लोगो मे जो ग्राम सभा लोरिका, बहरैचा, रामपुर,गनापुर के ग्रामीण थे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का बितरण किया और कहा कि गांवो को पूर्ण रुप से सावधानी बरत कर ही सुरक्षित रखा जा सकता है कोरोना को हराया जा सकता है।इतना ही नहीं उन्होंने सभी लोगों का थर्मल स्क्रनिंग भी कराया और कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।इस अवसर पर अरुण कुमार यादव समाजसेवी एवं संरक्षक श्रीराम संस्कृतमहाविद्यालय, प्रधान भैयालाल कन्नौजिया,नि.मंडल अध्यक्ष भाजपा पं.राजकृष्ण शर्मा, प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार यादव, संजीव जायसवाल, प्रकाश यादव, जितेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *