- Homepage
- ताजा समाचार
- प्रतापगढ़ में हुई घटना पर कार्यवाही की मांग को लेकर अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पटेल एवं कोली/कोरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गयादीन अनुरागी अनुरागी (पूर्व विधायक) एक घंटे के सांकेतिक धरने पर बैठे ।
प्रतापगढ़ में हुई घटना पर कार्यवाही की मांग को लेकर अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पटेल एवं कोली/कोरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गयादीन अनुरागी अनुरागी (पूर्व विधायक) एक घंटे के सांकेतिक धरने पर बैठे ।
लखनऊ 27 मई 2020 । प्रतापगढ़ में हुई घटना पर कार्यवाही की मांग को लेकर अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी पटेल एवं कोली/कोरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गयादीन अनुरागी अनुरागी (पूर्व विधायक) एक घंटे के सांकेतिक धरने पर बैठे ।
इस दौरान पल्लवी पटेल ने कहा हम यहाँ राजनीति करने नहीं आए हैं बल्कि मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार लगाने आए थे ।
प्रतापगढ़ के गोविन्दपुर में जिस तरह कुछ दबंगों द्वारा 15-20 परिवारों के 45-50 लोगों को बुरी तरह पीटा गया जिनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं और उन सभी के घरों को जला दिया गया, ये बेहद अमानवीय है । लेकिन अभी तक स्थानीय पुलिस ने ना तो कोई केस दर्ज किया है और ना ही घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है । बल्कि जो लोग घायल हैं, जो इलाज के अभाव में मरणासन्न हो रहे हैं, उन्हीं पर मुकदमे दर्ज कर दिए हैं ।
प्रतापगढ़ में यह कोई पहली घटना नहीं है, पिछले 3 वर्षों में लगातार एक जाति विशेष के प्रति ऐसी हिंसक अमानवीय एवं दमनकारी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं । मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रार्थना करने आई थी कि इस विषय को गंभीरता से लें क्योंकि ये जो मारे जा रहे हैं, जिनके झोपड़े जलाए जा रहे हैं, ये कोई और नहीं वही बेबस मजदूर हैं, किसान हैं जो आज भूखा भी है, बीमार भी है, लाचार भी है । कृपया इन बेचारे भूखे गरीब, मजदूरों, किसानों के घर ना जलाएं जाएं । उसकी हत्या ना हो, इनकी महिलाएं सुरक्षित रहें। इन्हें न्याय मिले ऐसी प्रार्थना के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के पास आई थी । आज हमने एक घंटे धरना इसलिए दिया ताकि ये घटना मुख्यमंत्री की जानकारी में आए और मुख्यमंत्री जी इस घटना पर उचित कार्रवाई का निर्देश दें, ताकि पीड़ित वर्ग को, मजदूरों को, गरीबों को न्याय मिल सके।