- Homepage
- ताजा समाचार
- पुलिस द्वारा घर के अन्दर कोरंटाईन करायें गये लोग गांव मे घूम रहे
पुलिस द्वारा घर के अन्दर कोरंटाईन करायें गये लोग गांव मे घूम रहे
रिपोर्ट अफ्फान अहमद
मड़ियाहूँ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हल्का न. 1 की पुलिस द्वारा घर के अन्दर कोरंटाईन करायें गये लोग गांव मे घूम रहे है।इन लोगों को इस तरह घूमने से गांव वासीयों मे भय व्याप्त हैं।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से भी इनलोगों के इस तरह घूमने की शिकायत की ग्राम प्रधान ने भी समझने का प्रयास किया मगर ये उनकी भी बात नही मानते।
जानकारी के अनुसार कनांवा ग्राम सभा में जिसके घर दिल्ली से लोग आए थे। पुलिस ने जांच करवाकर घर में ही कोरंटाईन करने को कहां था प्रधान ने भी बहुत समझाया था।मगर ये लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आते ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली मे दी सूचना पर भी /एस.आई. गोपाल तिवारी पुलिस कर्मी नहीं आये
ग्राम वासीयों का कहना है की इनके इस तरह से घुमाने से गांव के बच्चे बूढे औरतें भी घरों मे अपने आप को कैदियों की तरह कैद है। ग्रामीणों का मानना है की पुलिस ने इनको कोरंटाईन न करा कर पुरें गावं के लोगों को कोरंटाईन का पालन करा रही हैं। मजेदार बात तो यह है कि ये गांव मे घुमते रहेंगे इनकी जगह गांव वासी कोरंटाईन का समय पूरा करने का कार्य करेंगे।