ताजा समाचार मड़ियाहूं

सपा नेता ने श्रमिकों के प्रति व्यक्ति की शोक संवेदना l

रिपोर्ट अफ्फान अहमद

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश मौर्य ने औरंगाबाद में रेलगाड़ी से कटकर मृतक श्रमिकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि इस दुर्घटना की पूरी जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी है आज खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता अपनी जीविकोपार्जन के लिए महाराष्ट्र और गुजरात में फंसे हुए उन्हें 2 जून की रोटी नसीब नहीं हो पा रही है भूख और प्यास से विह्वल होकर जब वे लोग सड़क पर आ रहे हैं तो उन्हें पुलिस की डंडा मिल रही यह बहुत ही अफसोस की बात है भूखे प्यासे लोग आज अपने घरों को आना चाहते हैं लेकिन सरकार उन्हें संसाधन मुहैया नहीं करा पा रही है जिससे मजबूर होकर वे लोग आज पैदल ही अपने घरों की तरफ कूच कर दिए हैं जिसका परिणाम औरंगाबाद का यह दुर्घटना है आप सोचिए की ट्रंप की मात्र 2 घंटे की आवभगत के लिए गुजरात की सरकार ने जनता के 100 करोड़ रुपए पानी की तरह बहा दिया लेकिन मजदूर और गरीबों के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के संबंध में कहना चाहूंगा कि आज उत्तर प्रदेश में भी किसान मजदूर और गरीब सब परेशान है सरकार की तरफ से उन्हें क्या मिला मात्र 5 किलो चावल आज लाक डाउन के डेढ़ महीने होने को हो रहे हैं अभी तक मदद के नाम पर मात्र 5 किलो चावल मैंने बचपन से एक कहावत सुन रखी है कि भूखा बंगाली मांगे भात भात सरकार शायद इसी मुहावरे पर काम कर रही है गरीब को मैंने चावल दे दिया अब उनका पेट भर चुका है आज चाहे केंद्र की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरीके से असफल हैं यह सरकार अमीरों की है गरीबों की नहीं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *