नगर व उससे सटे हुये गांव मे नगरपंचायत द्वारा बाईपास सडक के दोनों पटरियों पर फेके जा रहे कूडों से फैल सकती है बडी महामारी
नगर व उससे सटे हुये गांव मे नगरपंचायत द्वारा बाईपास सडक के दोनों पटरियों पर फेके जा रहे कूडों से फैल सकती है बडी महामारी
मड़ियाहूँ एक तरफ कोरोना महामारी से पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व परेशान है वातावरण को शुद्ध रखने व महामारी से जनजीवन को बचाने के लिये केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पुरें प्रदेश के समस्त जनपदों के नगर पंचायतों क्षेत्र पंचायतों ग्राम सभाओं में करोडों करोंडो रुपये के बचाव सम्बन्धित दवाओं केमिकलों का छिडकाव करा रही है और वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना की तानाशाही व मनमानी से कस्बे के लोग परेशान है।एक तो नगर स्थित बाईपास सड़क के किनारे पटरी पर पूरे नगर का कूड़ा फेंका जा रहा है।जिससे आने जाने वालों को कूड़े से उठने वाले दुर्गंध से काफी परेशानी हो रही है। और दुसरी ओर अध्यक्ष द्वारा उन कूडों मे आग लगवां दिया गया है।जिससे उठने वाले धुंए से वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है।आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। नगर सीमा से सटे 100 मीटर की दूरी पर रानीपुर गावं की बस्ती और दुसरी तरफ नगर पंचायत का खैरुद्दीन वार्ड की बस्ती है।इस की शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष को इन दोनो जगहों के लोग दर्जनों बार मिलने की कोशिश की मगर लोग जब भी गयें वह नगरपंचायत की कुर्सी से नदारद कर्मचारियों से पुछने पर मालूम होता है कि अध्यक्ष अपने पति कमाल फारुकी के साथ गोरखपुर में है।
सोचने का विषय है की जनता परेशान जनप्रतिनिधि नदारद नगर के विकास को चाट रहे दीमक। समय रहते अगर अध्यक्ष ने इन कूडों को साफ नही कराया तो इस नगर व आस पास के गांवों को बडी महामारी से कोई नहीं बचा सकता।
इस सम्बंध में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डा. संजय सरोज से पुछा गया तो उन्होंने कहा की इन कूडों को पटरी से सटे गड्ढों मे पटवां कर उसपर रोलर चलवाने के लिए नगपंचायत अध्यक्ष रुकसाना से कहां तो उन्होंने साफ मना कर दिया। कहा की वैसे ही रहने दें।