- Homepage
- ताजा समाचार
- सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कटिबंध – अनुप्रिया
सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कटिबंध – अनुप्रिया
सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कटिबंध – अनुप्रिया
एनडीए गठबंधन लगायेगा इस बार हैट्रिक
क्षेत्र के जयसिंहपुर बाजार स्थित हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंची
नेवढ़िया / रामनगर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है इन मेडिकल कालेजों के बनने से स्वास्थ्य सेवाएं और उत्कृष्ट होगी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार शाम को क्षेत्र के जयसिंहपुर स्थित मेरिडियन हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग दिवस पर स्वस्थ भारत की आधारशिला रखी थी। अब आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब जनता को 5 लाख तक निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है वही पत्रकारों के सवाल पर बोली कि ये वर्ष 140 करोड़ भारतीयो के लिए बेहद खास है जो भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है। वैसे तो हर वर्ष कोई न कोई देश अध्यक्षता करता है लेकिन भारत ने इस अध्यक्षता को खास बना दिया है।2024 के चुनाव पर उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के पार्टी में आने से एनडीए गठबंधन पूर्ण रूप से मजबूत हुई है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव माताबदल तिवारी मड़ियाहूं विधायक डॉ आर के पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अत्यधिक अस्पताल खुलने से समय पर लोगो को आकस्मिक इलाज ऑपरेशन थिएटर आईसीयू सहित अन्य प्रकार का समुचित इलाज किया जा सकेगा। पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी , विधायक रोहनिया सुनील पटेल आदि लोगो ने संबोधित किया। इस मौके पर विधायक मडियाहू डॉ.आरके पटेल पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी ,विधायक रोहनिया सुनील पटेल,जिला अध्यक्ष मछलीशहर लाल बहादुर पटेल, चंद्रशेखर पटेल,नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुर विनोद जायसवाल प्रधान सुनील पटेल,राजेश तिवारी,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अरुण पटेल आये हुए आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।