69000 सहायक शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले को लेकर आज अनुप्रिया पटेल से मुलाकात करने में असमर्थ रहे जौनपुर जिले के अभ्यर्थी
*69000 सहायक शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले को लेकर आज अनुप्रिया पटेल से मुलाकात करने में असमर्थ रहे जौनपुर जिले के अभ्यर्थी*
तब जानकारी के अनुसार मडियाहू तहसील अंतर्गत जयसिंहपुर मेरिडियन अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से मिलने के लिए अभ्यर्थीगण घंटो इंतजार करते रहे
लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई हालांकि कार्यक्रम समापन के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के वहां के पास पहुंचकर अभ्यर्थियों ने अपनी समस्या बताई जिस पर अनुप्रिया पटेल ने सहायता करने के आश्वासन देते हुए उनसे विदाई ली
बताते चले उत्तर प्रदेश में हुई 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का बड़ा फैसला दिया था . लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की पूरी लिस्ट फिर से बनाई जाए. इस दौरान हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती लिस्ट को भी गलत माना था. हाईकोर्ट ने यह भी माना था कि सहायक शिक्षक भर्तियों में आरक्षण का घोटाला हुआ है. कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि वह भर्ती लिस्ट को 3 महीने के अंदर सही करें.
हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश देते हुए कहा था कि सरकार लिस्ट में अभ्यर्थियों के गुणांक, कैटेगरी, सब कैटेगरी सहित ओबीसी -एससी वर्ग का पूरा 27% और 21%आरक्षण दिखाएं और लिस्ट 3 महीनों के अंदर जारी करें. हाईकोर्ट के इस फैसले को प्रदेश की योगी सरकार के लिए झटका भी माना गया । बता दें कि पिछले साल यानी 8 दिसंबर 2022 को लखनऊ हाईकोर्ट ने आरक्षण घोटाले पर आर्डर रिजर्व रखा था. गौरतलब है कि जैसे ही सरकार की तरफ से 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की लिस्ट जारी हुई थी, तभी से शिक्षक इस लिस्ट के विरोध में उतर आए थे. ये मामला कोर्ट तक चला गया था. अब इस मामले में योगी सरकार को कोर्ट ने आदेशित भी किया है किंतु अभ्यथियों को अभी कोई राहत मिलते दिखाई नही दे रही ।
अभ्यर्थीगणों को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई की आज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आगमन जौनपुर में है वो दोपहर दो बजे से ही अनुप्रिया जी के इंतजार में आस लगाए बैठे रहे लेकिन उनकी मुलाकात अनुप्रिया जी से नही हुई अंत में अनुप्रिया जी के वाहन के पास पहुंच कर अपनी पीड़ा बयान करने का प्रयास किया जिसपर अनुप्रिया जी ने मदद का आश्वासन दिया ।देखने वाली बात यह की डबल इंजन की इस सरकार में केंद्रीय मंत्री के आश्वासन का क्या असर होता है।