ताजा समाचार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा वाराणसी के समस्त चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर उनके कार्यों की जानकारी ली गयी

वाराणसी| इस दौरान संतोष कुमार सिंह अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध), राम सेवक गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन, आरती सिंह पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी मौजूद रहे।

उक्त समीक्षा गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा निम्नांकित बिन्दुओं पर समीक्षा / चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

समस्त चौकी प्रभारी द्वारा उनके क्षेत्रों में किये जा रहे कानून व्यवस्था सम्बन्धित कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गयी।

• प्रत्येक चौकी प्रभारी को वाहन चोरों के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार सुनिश्चित किये जाने व चोरी हुए वाहनों के बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।

मादक पदार्थ/अवैध शराब की खरीद-फरोक्त में लगे व्यक्तियों की बरामदगी/गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रभावी चेकिंग करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

• चेन / मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में अंकुश लगाये जाने व घटित हुई घटना में जल्द से जल्द गिरफ्तारी व माल की बरामदगी सुनिश्चित किए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

धारा 363 भादवि के अभियोगों में अपहृत / अपहृता के सकुशल बरामदगी के संबंध में

सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

विवेचना के यथाशीघ्र नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित

किया गया। • निरोधात्मक कार्यवाही प्रभावी रूप से किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

• गंगा नदी घाट क्षेत्र में पड़ने वाले चौकी प्रभारियों को नौकायान पर निर्धारित मानक से अधिक संख्या में व्यक्तियों को न बैठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

• चौकियों पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाये तथा उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र विधि अनुरूप निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

• पुलिस आयुक्त द्वारा काम के प्रति सजग चौकी प्रभारियों को पुरस्कृत करने व लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *